आतंकी बुरहान को ढेर करने वाले तीन सुरक्षाकर्मियों को सेना मेडल
कैप्टन मानिक शर्मा और नायक अरविन्द सिंह चौहान की टीम ने अनंतनाग जिले के बमडूरा गांव में एक घर पर धावा बोल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।
श्रीनगर, प्रेट्र। खूंखार आतंकी बुरहान वानी को मारने वाले राष्ट्रीय राइफल्स के तीन सुरक्षाकर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
बीते साल आठ जुलाई को मेजर संदीप कुमार के नेतृत्व में कैप्टन मानिक शर्मा और नायक अरविन्द सिंह चौहान की टीम ने अनंतनाग जिले के बमडूरा गांव में एक घर पर धावा बोल तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। इन लागों को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकी सरताज अजीज दो अन्य आतंकियों के साथ घर में छिपे हैं।
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान सरताज अजीज ने भागने की कोशिश की लेकिन मारा गया। सुरक्षाकर्मियों का दूसरा निशाना आतंकी परवेज अहमद लश्करी बना और जल्दी ही तीसरा आतंकी भी ढेर कर दिया गया। शव की पहचान के बाद पता चला कि तीसरा आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।