हर-हर महादेव की गूंज, फूलों से सजे मंदिर... Sawan 2025 के पहले दिन शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
आज से सावन के पवित्र महीने का आरंभ हो गया है। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली वाराणसी हरिद्वार उज्जैन और अयोध्या समेत कई शहरों में श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार सावन 29 दिनों का होगा जिसमें चार सोमवार पड़ेंगे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा समाप्त होने के साथ ही 11 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो गई।
ऐसे में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग भोर से ही मंदिरों में लंबी लाइन लगाए हुए दिखे। इसके साथ ही मंदिरों को फूलों से सजाया गया।
लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं। दिल्ली, वाराणसी, हरिद्वार, उज्जैन, अयोध्या के साथ-साथ तमाम शहरों में लोग भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
इस बार सावन का महीना 29 दिन का होगा और ये 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक रहेगा। इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे- पहला 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा 4 अगस्त।
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, मंदिरों में भक्तों की जुट रही भारी भीड़; फूलों और लाइटों से हुई सजावट
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन महीने में ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। ऐसे में सावन की शुरुआत से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जो पूरे महीने जारी रहने वाली है।
सावन के चारों सोमवार को श्रद्धा और नियम के साथ पूजा करने पर भगवान शिव सभी कठिनाइयों को हर लेते हैं, ऐसी सोच के साथ श्रद्धालु भोले बाबा पर जल चढ़ाने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: Sawan 2025 के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखनाथ मंदिर में गूंजे मंत्र
हर सोमवार भगवान शिव को विशेष रूप से अलग-अलग वस्तुओं का अर्पण करने से जीवन के दोष, कष्ट और बाधाएं दूर होती हैं। इसी श्रद्धा के साथ भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें: Sawan 1st day 2025: आज सावन के पहले दिन इस विधि से करें पूजा, नोट करें मंत्र, भोग और शिव जी का प्रिय फूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।