आज से शुरू हुआ सावन का महीना, मंदिरों में भक्तों की जुट रही भीड़; केंद्रीय मंत्री ने भी किया जलाभिषेक
आज से सावन का महीना शुरू हो गया है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इससे पहले दिल्ली के मुख्य शिव मंदिरों को खूबसूरती से सजाया गया है। चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर और झंडेवालान मंदिर जैसे कई मंदिरों में फूलों और रंगीन लाइटों से विशेष सजावट की गई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आज से देशभर में सावन का महीना शुरू हो गया है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के सभी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
सावन मास की शुरुआत से पहले ही राजधानी दिल्ली के प्रमुख शिव मंदिरों में भव्य सजावट का कार्य संपन्न हो गया है। गुरुवार देर रात तक मंदिरों को फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया।
सावन के अवसर पर शिव मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु। ध्रुव कुमार
चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, झंडेवालान मंदिर, कालकाजी मंदिर, और उद्याननाथ मंदिर सहित कई प्रमुख शिवालयों में सजावट का विशेष प्रबंध किया गया।
मोहन नगर मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु
मंदिरों के गर्भगृह से लेकर परिसर के हर हिस्से को रोशनी और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा।
सावन के पहले दिन नोएडा सेक्टर 20 स्थित हनुमान मंदिर में भगवान शंकर को जल चढ़ाते श्रद्धालु।
मंदिर प्रबंधकों के अनुसार सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में श्रद्धालुओं को भक्ति और श्रद्धा का अनुभव कराने के लिए विशेष सजावट की गई। फूलों की भीनी खुशबू और लाइटों की झिलमिलाहट ने मंदिरों को आकर्षक रूप दे दिया।
पूर्वी दिल्ली : शाहदरा में मंदिर में जलाभिषेक करते केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा
भक्तों के स्वागत के लिए मंदिरों में साफ-सफाई, लाइन में दर्शन व्यवस्था, जल सेवा, और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं। सजावट को देखकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।