Top News 27 March 2023: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किया सवाल, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें
Top News In Hindi कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि अदाणी की कंपनियों में लोगों के रिटायरमेंट के पैसे के निवेश की जांच क्यों नहीं की जा रही है-
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया वहीं दूसरी तरफ उन्हें
1- अदाणी की कंपनियों में निवेश किए जाने वाले पैसों की क्यों नहीं हो रही जांच? राहुल ने PM से पूछा- इतना डर क्यों
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि अदाणी की कंपनियों में लोगों के रिटायरमेंट के पैसे के निवेश की जांच क्यों नहीं की जा रही है, जबकि कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। यहां पूरी खबर पढ़ें-
2- अतीक का बेटा अली भी नैनी जेल में काट रहा सजा
माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है। प्रयागराज पुलिस माफिया को साबरमती से प्रयागराज ला रही है। अतीक और अशरफ को नैनी जेल में कड़ी निगरानी के बीच रखने के लिए डीआईजी जेल कल रविवार शाम से ही नैनी सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। यहां पूरी खबर पढ़ें-
3- इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए इमरान खान, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में पेश हुए। जियो न्यूज ने बताया कि इमरान खान उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तारी से पहले जमानत लेने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में पेश हुए। यहां पूरी खबर पढ़ें-
4-Bank FD: 31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम, निवेश करने पर मिलता है तगड़ा ब्याज
सावधि जमा यानी एफडी एक कम जोखिम वाला निवेश विकल्प है, क्योंकि खाते की अवधि के दौरान ब्याज दर स्थिर रहती है। फिक्स्ड डिपॉजिट अक्सर नियमित बचत खातों की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान करते हैं। ये मुद्रास्फीति को भी मात देते हैं। इसी फीचर के दम पर वे बेहतर रिटर्न पाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए निवेश का आकर्षक विकल्प बन जाते हैं। यहां पूरी खबर पढ़ें-
5- आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में गायक समर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जा रहा है। जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। इसके लिए विशेष पुलिस टीम लगाई गई है। यहां पूरी खबर पढ़ें-