Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी की कंपनियों में निवेश किए जाने वाले पैसों की क्यों नहीं हो रही जांच? राहुल ने PM से पूछा- इतना डर क्यों

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 03:36 PM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा मोदाणी के खुलासे के बाद भी अदाणी की कंपनियों में लोगों के रिटायरमेंट का पैसा क्यों निवेश किया जा रहा है इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा- आखिर इतना डर क्यों?

    Hero Image
    राहुल गांधी ने पीएम मोदी से अदाणी मुद्दे पर पूछे सवाल

    नई दिल्ली, पीटीआई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया कि अदाणी की कंपनियों में लोगों के रिटायरमेंट के पैसे के निवेश की जांच क्यों नहीं की जा रही है, जबकि कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री जी, आखिर इतना डर क्यों?

    राहुल ने ट्विटर पर कहा, "LIC की पूंजी, अदाणी को! SBI की पूंजी, अदाणी को! EPFO की पूंजी भी, अदाणी को! ‘मोदाणी’ के खुलासे के बाद भी जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आखिर इतना डर क्यों?

    हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट

    अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा पिछले महीने धोखाधड़ी लेनदेन और शेयर-कीमत में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद अदाणी समूह के शेयरों की गिरावट के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद छिड़ गया।

    गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह ने आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया। समूह ने कहा कि यह सभी कानूनों और प्रकटीकरण आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।

    अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे राहुल

    राहुल गांधी अदाणी मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर हमला करते रहे हैं और मामले की जांच की मांग करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अदाणी मुद्दे पर सवाल उठाने के कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया था, लेकिन जोर देकर कहा कि वह ऐसा करना जारी रखेंगे, भले ही उन्हें जीवन भर के लिए संसद से अयोग्य घोषित कर दिया जाए।

    24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता हुई रद्द

    सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को शुक्रवार (24 मार्च 2023) को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। यह कार्रवाई उनकी 'सभी मोदी चोर क्यों होते हैं' टिप्पणी को लेकर हुई।