Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक का बेटा अली भी नैनी जेल में काट रहा सजा, पुल‍िस का तीनों की मुलाकात के साथ हाई स‍िक्‍योर‍िटी पर फोकस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 01:16 PM (IST)

    माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है। प्रयागराज पुलिस माफिया को साबरमती से प्रयागराज ला रही है। अशरफ और अतीक को दोनो को नैनी जेल में रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था परखनी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अतीक का बेटा अली भी नैनी जेल में काट रहा सजा

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की 28 मार्च को कोर्ट में पेशी होनी है। प्रयागराज पुलिस माफिया को साबरमती से प्रयागराज ला रही है। अतीक और अशरफ को नैनी जेल में कड़ी निगरानी के बीच रखने के लिए डीआईजी जेल कल रविवार शाम से ही नैनी सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। आज सोमवार सुबह भी डीआईजी जेल सहित अन्य अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल में अतीक और अशरफ को कड़े पहरे के बीच रखने के लिए सक्रिय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो कैमरा से होगी निगरानी

    नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। इस बैरक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। साथ ही वीडियो कैमरों से निगरानी होती रहेगी। नैनी जेल में अतीक अहमद पहले भी कई बार बंद रहा है। हर बार गिरफ्तारी के बाद पहले उसे नैनी जेल में ही रखा जाता था, जहां उसके हर आदेश का पालन होता था। हालांकि अब हालात अलग हैं। मौजूदा समय में अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली भी इसी जेल में बंद है।

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को पेश करने के बाद अतीक अहमद को नैनी सेंट्ल जेल में रखा जा सकता है। सब कुछ उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत के निर्णय और आदेश पर निर्भर करेगा। नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।

    नैनी जेल के गेट पर लगाई गई बैरिकेडिंग

    नैनी जेल मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग की गई है । मिर्जापुर मार्ग पर स्थित गेट कसाई मोहल्ले की ओर से स्थित गेट पर पुलिस तैनात की गई है, जो किसी भी आगंतुकों को आने जाने नहीं दे रही। जेल के आसपास पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। डीआईजी जेल शैलेंद्र छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह जेल मुख्यालय से एके सिंह डीआईजी का चार्ज संभाल लिया है।

    लखनऊ कारागार से रखी जाएगी नजर

    अतीक के बैरक में लगे हाई सिक्योरिटी कैमरा की मदद से लखनऊ कारागार निदेशालय से भी माफिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। नैनी जेल में ही अतीक के कई गुर्गें और उसका बेटा बंद है, इसलिए पुलिस के सामने चुनौती होगी की इन तीनों की मुलाकात न हो पाए।