Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी का आज तेलंगाना दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी; कई परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:09 AM (IST)

    PM Modi in Hyderabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना के दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।

    Hero Image
    PM मोदी का आज तेलंगाना दौरा, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

    हैदराबाद, एजेंसी। PM Modi in Hyderabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे। यहां वह सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही 11 हजार 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

    परेड ग्राउंड में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी एम्स बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। आपको बता दें कि एम्स बीबीनगर 1,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है। एम्स बीबीनगर की स्थापना तेलंगाना के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्य है।

    इसके बाद वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी हैदराबाद-सिकंदराबाद के उपनगरीय खंड में 13 नई मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एमएमटीएस) सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

    वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

    जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आईटी सिटी, हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के निवास स्थान तिरुपति से जोड़ती है। यह तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। बता दें कि ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।

    720 करोड़ की लागत से होगा सिकंदराबाद स्टेशन का पुनर्विकास

    बता दें कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, 720 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके तहत, यह विश्व स्तरीय सुविधाओं और सौंदर्यपूर्ण रूप से डिजाइन किए गए प्रतिष्ठित स्टेशन भवन के साथ बड़े पैमाने पर बदलाव से गुजरेगा। पुनर्विकसित स्टेशन में सभी यात्री को डबल-लेवल स्पेशियस रूफ प्लाजा की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही यात्रियों को रेल से अन्य साधनों में निर्बाध स्थानांतरण प्रदान करने के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी भी होगी।

    सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना

    पीएम मोदी, सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना के दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 85 किमी से अधिक की दूरी तक फैली यह परियोजना लगभग 1,410 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है। यह परियोजना निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ-साथ ट्रेनों की औसत गति को बढ़ाने में भी सहायता करेगी।

    7,850 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

    पीएम मोदी 7,850 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। ये सड़क परियोजनाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों के सड़क संपर्क को मजबूत करेंगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायता करेंगी। बता दें कि पीएम मोदी हैदराबाद दौरे के बाद आज ही एक कार्यक्रम के लिए तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे।