Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indigo Flight: नशे में धुत्त यात्री ने की इंडिगो का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश, बेंगलुरु में CISF ने दबोचा

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 06:37 AM (IST)

    इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार यात्री ने नशे की धुत्त में इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Indigo Flight: नशे की धुत्त में यात्री ने की इंडिगो का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश

    बेंगलुरु, एजेंसी। दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो विमान में सवार नशे में धुत्त एक 40 वर्षीय यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। हालांकि, यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

    इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार नशे में धुत्त यात्री ने इमरजेंसी डोर के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर क्रू ने विमान के कैप्टन को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF को सौंपा गया अनियंत्रित यात्री

    इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

    अनियंत्रित व्यवहार की कई घटनाएं हुई हैं दर्ज

    एयरलाइंस में पिछले कुछ महीनों में  हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं। ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज एम और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner