Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Train Accident: अगर आपके अपने भी कर रहे थे इस ट्रेन में सफर तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 09:01 AM (IST)

    ओडिशा में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। ओडिशा के बालेश्वर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई। इस हादसे के बाद रेलवे की ओर से मृतकों और लापता लोगों की पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    Hero Image
    ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Odisha Train Accident: ओडिशा में शुक्रवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हुआ। ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालेश्वर में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bangalore - Howrah Superfast Express), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक इस बड़ी रेल दुर्घटना में अब तक 233 लोगों की मौत चुकी है है और 900 से अधिक घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे के बाद ही सरकार ने मृतकों के परिजनों की सुविधा के लिए कई हेल्पलाइन (Balasore Train Accident Helpline Numbers) नंबर जारी किए थे। जिन पर फोन कर लोग अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

    बालासोर ट्रेन दुर्घटना हेल्पलाइन नंबर

    स्थान फोन नंबर
    1- भद्रक 8455889900
    2- जाजपुर क्योंझर रोड 8455889906
    3- कटक 8455889917
    4- भुवनेश्वर 8455889922
    5- खुर्दा रोड 6370108046
    6- ब्रह्मपुर 89173887241
    7- बालूगांव 9937732169
    8- पलासा 8978881006
    9- हावड़ा 033-26382217
    10- खड़गपुर 8972073925, 9332392339
    11- बालासोर 8249591559, 7978418322
    12- शालीमार 9903370746

    12 कोच हुई थी डिरेल

    बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर (coromandel express accident) हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की थी। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए थे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM modi) ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav in Odisha) से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

    अश्विनी वैष्णव ने लिया घटनास्थल का जायजा

    इस घटना को लेकर सभी ने शोक जताया। वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालेश्वर में कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं। शुक्रवार रात से रेलवे की टीम, NDRF, OSDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था। जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

    रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार की सुबह ही ओडिशा के बालेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    राज्य में हुआ एक दिवसीय शोक का एलान

    वहीं, इस हादसे के बाद ओडिशा में शनिवार को एक दिवसीय राज्यव्यापी शोक की घोषणा की गई है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने दी है। उन्होंने कहा कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। ट्रेन के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास जारी है।