Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पान वाले के पास आया 1.32 अरब का बिजली बिल

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 24 Oct 2014 07:48 PM (IST)

    हरियाणा के एक पान विक्रेता को इस बार त्योहारी सीजन में बिजली का तेज झटका लगा है। उसे अक्टूबर के लिए 132.29 करोड़ का बिजली बिल मिला है। यह कारनामा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किया है।

    गोहाना। हरियाणा के एक पान विक्रेता को इस बार त्योहारी सीजन में बिजली का तेज झटका लगा है। उसे अक्टूबर के लिए 132.29 करोड़ का बिजली बिल मिला है। यह कारनामा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किया है।

    राजेश सोनीपत जिले के गोहाना शहर में पान की एक दुकान चलाता है। अक्टूबर महीने के लिए जब उसका बिजली बिल 132.29 करोड़ का आया तो राजेश ने कहा कि 'मैं बिल देखकर दंग रह गया। ऐसा नहीं था कि यह राशि सिर्फ अंकों में गलत लिखी थी बल्कि शब्दों में भी वही राशि लिखी थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया कि वह अपनी दुकान में सिर्फ एक पंखा तथा एक बल्ब का इस्तेमाल करता है। ऐसे में सवाल है कि आखिर इतने कम खपत के लिए इतना ज्यादा बिल कैसे आया? आमतौर पर यह बिल 1,000 रपए से कम रहता है। उसने बताया कि बिल में संशोधन करवाने के लिए वह बिजली विभाग जाएगा।

    हरियाणा के बिजली विभाग ने पहले भी ऐसा गुल खिलाया है। अप्रैल, 2007 में हरियाणा के नारनौल शहर में मुरारी लाल को भी बिजली का ऐसा ही झटका लगा था। उसे उसके दो बेडरूम वाले घर के लिए 234 करोड़ का बिजली बिल भेजा गया था।

    विभाग की इस गड़बड़ी पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता एस. चावला ने कहा कि 'हम इस मामले की जांच कराएंगे कि इतनी राशि का बिल कैसे जारी हो गया?'

    पढ़ें: इस मोबाइल बिल के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

    ये भी पढ़ें: बिजली विभाग ने बिना कनेक्शन के भेज दिया बिल