बिना कनेक्शन आया बिजली का बिल
बदायूं, बिनावर : बिना कनेक्शन ही एक ग्रामीण के घर बिजली विभाग ने 18 हजार का बिल भेज दिया। जेई ने बता
बदायूं, बिनावर : बिना कनेक्शन ही एक ग्रामीण के घर बिजली विभाग ने 18 हजार का बिल भेज दिया। जेई ने बताया कि आवेदन किया होगा तभी तो बिजली आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएम से की है।
विद्युत सब स्टेशन बिनावर क्षेत्र के गांव नबलपुर निवासी ऊषा देवी पत्नी अनवेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग ने उसके घर पर कनेक्शन संख्या 032259 के नाम से 18 हजार रुपये का बिल बकाया भेज दिया है। जबकि उसके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है। उसने बताया कि आज तक मैंने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन ही नहीं किया। बिल देखते ही अवनेश व उसके परिवार वाले भौंचक्के रह गए। इस संबंध में जेई सुल्तान आलम ने बताया कि कभी न कभी आवेदन किया होगा इसलिए बिल आया होगा। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत डीएम से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।