बागपत । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनाने का कोई भी प्रस्ताव यूपी सरकार से नहीं मिला है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार की और से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। गौरतलब है कि लंबे अर्से से वकील पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच गठन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
गृहमंत्री यहां आयोजित 'पंचकल्याण महोत्सव' में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि 'यूपी सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो केंद्र इस पर विचार करेगा'। राजनाथ सिंह से बिहार के राजनीतिक हालात पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया ।