Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हाईकोर्ट बेंच गठन के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला'

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 06:02 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनाने का कोई भी प्रस्ताव यूपी सरकार से नहीं मिला है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    बागपत । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनाने का कोई भी प्रस्ताव यूपी सरकार से नहीं मिला है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार की और से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। गौरतलब है कि लंबे अर्से से वकील पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच गठन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री यहां आयोजित 'पंचकल्याण महोत्सव' में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि 'यूपी सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो केंद्र इस पर विचार करेगा'। राजनाथ सिंह से बिहार के राजनीतिक हालात पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया ।

    पढ़ें :

    आज हड़ताल पर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता

    पश्चिम हाईकोर्ट बेंच मामला: वकीलों की हड़ताल स्थगित