Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आज हड़ताल पर उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Fri, 20 Feb 2015 04:32 PM (IST)

    अधिवक्ताओं के लिए घोषित योजनाओं में सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्रदेश के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यों से विरत हैं। हड़ताल का आह्वïान उत्तर प्रदेश बार ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। अधिवक्ताओं के लिए घोषित योजनाओं में सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्रदेश के अधिवक्ता आज न्यायिक कार्यों से विरत हैं। हड़ताल का आह्वïान उत्तर प्रदेश बार कौंसिल ने किया है। बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 27 फरवरी को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बैठक कर कार्य बहिष्कार की योजना तैयार की है। अध्यक्षता बार अध्यक्ष राकेश पांडेय ने तथा महासचिव सीपी उपाध्याय ने संचालन किया। एसोसिएशन ने राज्य सरकार से अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाने का अविलम्ब निर्णय लेने की अपील भी की है। संयुक्त सचिव प्रेस राहुल कुमार पांडेय ने बताया कि सभी अधिवक्ताओं ने आज हाईकोर्ट के मुख्य गेट पर उपस्थित होकर प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें