Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meghalaya: भाजपा ने कोनराड संगमा को कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 02:49 PM (IST)

    मेघालय में शानदार जीत के बाद भाजपा ने कोनराड संगमा को नए राज्य कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा है। मेघालय के भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया है।

    Hero Image
    Meghalaya: भाजपा ने कोनराड संगमा को कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा

    शिलांग, एजेंसी। मेघालय में शानदार जीत के बाद भाजपा ने कोनराड संगमा को नए राज्य कैबिनेट में अपने दो विधायकों को शामिल करने के लिए कहा है।

    मेघालय के भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने 5 मार्च को इसकी जानकारी दी। 2 मार्च के चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया है।

    कोनराड संगमा 7 मार्च को लेंगे शपथ

    कोनराड संगमा 7 मार्च को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शिलॉन्ग के राजभवन में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। अर्नेस्ट मावरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीजेपी ने इस चुनाव में दो सीटें जीती हैं और बीजेपी अध्यक्ष के निर्देश के बाद पार्टी ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिमंडल में शामिल होंगे 2 विधायक

    भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि हम कोनराड संगमा से हमारे दोनों विधायकों लालू हेक और सनबोर शुल्लई को मंत्रिमंडल में शामिल करने का अनुरोध करते हैं। क्योंकि दोनों विधायक अनुभवी हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी के दोनों विधायक कैबिनेट में शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

    7 मार्च को शिलांग पहुंचेंगे पीएम मोदी

    अर्नेस्ट मावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी 7 मार्च को सुबह करीब 11 बजे शिलांग पहुंचेंगे। बता दें कि पहली बार प्रधानमंत्री मेघालय में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शिलांग में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नगालैंड जाएंगे। मेघालय राज्य भाजपा प्रमुख ने यह भी कहा कि अगली सरकार पर्याप्त संख्या में विधायकों के साथ एक स्थिर सरकार बनेगी।

    मेघालय की सबसे बड़ी पार्टी-NPP

    बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। राज्य में हुए 60 सीटों वाले विधानसभा चुनावों में 26 सीटें हासिल कीं, 60 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी पार्टी आधे रास्ते को पार नहीं कर पाई। एनपीपी गठबंधन सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है क्योंकि चुनाव में भाजपा ने दो सीटें जीती थीं।