Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: 70 साल की बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने किया था हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 12:03 PM (IST)

    तेलंगाना में एक 70 साल की महिला पर 20 से अधिक बंदरों के एक झुंड ने हमला किया था। जिसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पीड़िता की पहचान कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव के 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा के रूप में हुई है।

    Hero Image
    70 साल की बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने किया था हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

    हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना में एक 70 साल की महिला पर 20 से अधिक बंदरों के एक झुंड ने हमला किया था। जिसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पीड़िता की पहचान कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव के 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता शुक्रवार को अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पीड़िता घर में अकेली थी क्योंकि उस समय उसकी सबसे छोटी बेटी सुगुना एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी।

    मदद के लिए नरसव्वा के रोने के बावजूद, भयभीत पड़ोसियों ने उसे बचाने के लिए जाने का कोई प्रयास नहीं किया। बंदरों के भाग जाने तक उन्होंने खुद को अपने घरों के अंदर बंद कर लिया।

    वृद्धा के सीने, पीठ और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सुगना के थोड़ी देर बाद घर लौटने पर ही वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को नरसाव्वा ने दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- Eye on Polls: छत्तीसगढ़ में आप को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय दौरे पर केजरीवाल, रैली को करेंगे संबोधित

    यह भी पढ़ें- कोनराड संगमा लेंगे मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ, हमारे पास है बहुमत: एनपीपी नेता