Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eye on Polls: छत्तीसगढ़ में आप को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय दौरे पर केजरीवाल, रैली को करेंगे संबोधित

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 11:37 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इस साल के अंत में होने वाले राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आप की तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

    रायपुर,एजेंसी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आप की तैयारियों को मजबूती देने के लिए रविवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे और दोनों यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप ने 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सफलता हासिल करने में असफल रही थी। हालांकि, पिछले साल पंजाब में भारी जीत ने उसकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर दिया।

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और मिलेगी मजबूती 

    दिल्ली के मंत्री और पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या, जनजातीयों के हक और जन सुरक्षा के उन मुद्दों पर विस्तार से काम करेगी जो पिछली सरकारों के काल में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जन साधारण तक अपनी गारंटी लेकर जाएगी।

    छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने किया सिर्फ काम का दिखावा 

    राय ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 वर्षों में सिर्फ काम का दिखावा भर किया, जबकि यहां लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ पांच वर्ष में बहुत से कार्य किए, तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हुआ। दिल्ली में मुफ्त बिजली (सीमित) और मुफ्त पानी दे रहे हैं तथा स्वास्थ्य जांच और दवाई भी मुफ्त है। लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सब अब भी कोसों दूर है।’

    comedy show banner