TOP 10 Stories 22 September 2022: मुस्लिम धर्मगुरु ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता, रूसी नागरिक कर रहे देश छोड़ने की कोशिशें
गुरुवार को देश और दुनिया में कई ऐसा घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। आइए आज दिन-भर देश-विदेश और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुरुवार को देश और दुनिया में कई ऐसा घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 10 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग वाली मस्जिद पहुंचकर डा इमाम उमेर अहमद इलियासी (चीफ़ इमाम) सहित कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। वहीं, भारत ने विश्व व्यापार संगठन की बैठक में गेहूं और चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले का बचाव किया है।
पढ़ें आज की टॅाप 10 खबरें
1- मुस्लिम धर्मगुरु अहमद इलियासी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को बताया राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग वाली मस्जिद पहुंचकर डा इमाम उमेर अहमद इलियासी (चीफ़ इमाम) सहित कई मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुस्लिम धर्मगुरु डा. उमेर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्र ऋषि बताया है। इलियासी ने कहा कि भागवत इमाम हाउस आए थे, उनका स्वागत किया गया। देश को सौहार्द के साथ तरक्की के रास्ते पर ले जाने को लेकर करीब एक घंटे बातचीत हुई।
2- Karnataka Hijab Case: हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर रोक मामले में सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच ने 10 दिन तक मामले की सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने हिजाब समर्थक याचिकाकर्ताओं के अलावा कर्नाटक सरकार और कॉलेज शिक्षकों की भी दलीलें सुनीं। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम छात्राओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल हाईकोर्ट ने स्कूलों मे हिजाब पर रोक को सही ठहराया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज देशभर में PFI के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता शामिल हुए। बैठक में PFI से जुड़े परिसरों की तलाशी और आतंकी संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा की गई। एक अधिकारी ने बताया कि अमित शाह ने देश भर में PFI के कार्यकर्ताओं और संदिग्धों के खिलाफ की गई कार्रवाई का जायजा लिया।
4- WTO में भारत का मजबूत स्टैंड, गेहूं और चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का किया बचाव
भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक में गेहूं (Wheat) और चावल (Rice) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले का बचाव किया है। कुछ सदस्य देशों द्वारा चावल और गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चिंता जताने के बाद भारत ने यह स्टैंड दिखाया है।
कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गए। 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। 41 दिनों तक राजू ने जिंदगी और मौत के बीच बड़ी दिलेरी से जंग लड़ी पर वो हार गए। अपनी हर बात से देश को हंसाने वाले राजू अंत में सबकी आंखों में आंसू छोड़ गए।
यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के फैसले के बाद रूस में बवाल मच गया है। रूसी नागरिक पुतिन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक फैसले का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं रायटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस फैसले के बाद कुछ रूसी नागरिकों ने सीमाओं की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं पुतिन के फैसले का क्या हो रहा असर
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी करने वाले आरोपित श्रीकांत त्यागी को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस मयंक जैन की अदालत ने श्रीकांत को जमानत दी है।
भारतीय बाजार में महिंद्रा की गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन भी लॉन्च की थी। वहीं इसकी अधिक डिमांड के कारण वेटिंग पीरियड भी काफी समय की है। अगर आप अपने लिए महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो निओ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए अधिक पैसे देने होंगे,क्योंकि कंपनी ने इनकी कीमतों में बंपर बढ़ोतरी कर दी है। चलिए जानते है हर एक वेरिएंट की नई कीमत।
संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की और पहले ही अनाधिकारिक मैच में कीवी टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की जीत में शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद टीम के बल्लेबाजों का शानदार योगदान रहा। चेन्नई में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 40.2 ओवर में 167 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने 31.5 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज कर ली।
10- Amazon sale 2022: 10,000 रुपये सस्ता हो गया है iPhone 12, जानें कैसे पा सकते हैं बंपर डिस्काउंट
इस महीने की शुरुआत में iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 12 की कीमत में बड़ी कटौती की गई। हालांकि ये स्मार्टफोन लगभग दो साल पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन इसका 5G-इनेबल फोन काफी अच्छे से काम कर रहे हैं। अभी iPhone 12 का बेस 64GB मॉडल 59,900 रुपये में उपलब्ध है। वही इसके 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 64,900 रुपये है। हालांकि, अमेज़न अपनी आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले ही इस फोन पर काफी छूट दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।