Move to Jagran APP

Russia Ukraine Crisis: रूसी नागरिक कर रहे देश छोड़ने की कोशिशें, कहीं पुतिन का आदेश पड़ न जाए सत्‍ता पर भारी!

व्‍लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर तीन लाख अतिरिक्‍त सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद रूस में बवाल मच गया है। रूसी नागरिक रूस छोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 06:08 PM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 06:40 PM (IST)
Russia Ukraine Crisis: रूसी नागरिक कर रहे देश छोड़ने की कोशिशें, कहीं पुतिन का आदेश पड़ न जाए सत्‍ता पर भारी!
Russia Ukraine Crisis: व्‍लादिमीर पुतिन के फैसले के बाद रूस में बवाल मच गया है।

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर तीन लाख अतिरिक्‍त सैनिकों की तैनाती के व्‍लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के फैसले के बाद रूस में बवाल मच गया है। रूसी नागरिक पुतिन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक फैसले का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही नहीं रायटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस फैसले के बाद कुछ रूसी नागरिकों ने सीमाओं की ओर प्रस्‍थान करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं पुतिन के फैसले का क्‍या हो रहा असर...

loksabha election banner

यह जोखिम भरा कदम

रायटर का कहना है कि यूक्रेन से जारी युद्ध के मैदान में विफलताओं की एक कड़ी के बाद बड़े पैमाने पर सैनिकों की भर्ती का रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन का आदेश उनकी हुकूमत के लिए दशकों का सबसे जोखिम भरा कदम हो सकता है। एक निगरानी समूह की ओर से बताया गया है कि पुतिन के इस फैसले का 38 रूसी शहरों में बुधवार को विरोध हुआ। इन विरोध प्रदर्शनों में लगभग 1,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

रूस छोड़ना चाह रहे नागरिक 

रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ नागरिक रूस छोड़ने की फ‍िराक में हैं। आलम यह है कि मॉस्को से हवाई टिकटों की कीमतें में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। निकटतम मुल्‍कों में जाने के लिए एकतरफा उड़ानों का किराया 5,000 अमेरिकी डालर से ज्‍यादा हो गया है। अधिकांश टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। पड़ोसी मुल्‍कों में जाने के लिए अफरातफरी मची है। फि‍नलैंड और जॉर्जिया के साथ लगी सीमाओं की क्रॉसिंग पर यातायात बढ़ गया है।

कहीं यह पुतिन की कमजोरी तो नहीं... 

वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि पुतिन के ताजा फैसले रूसी की कमजोरी को दर्शाते हैं। राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ओडेसा लॉ अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर तात्याना माल्यारेंक (Tatyana Malyarenko) और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रोफेसर स्टीफन वोल्फ (Stefan Wolff) ने कहा कि परमाणु चेतावनी और बड़ी संख्‍या में सैनिकों की तैनाती का आदेश रूस की कमजोरी प्रकट करते हैं।

युद्ध तेज होने की आशंकाएं 

दरअसल कुछ रिपोर्टों में यूक्रेन युद्ध के और भड़कने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने मॉस्को में 'नो टू वॉर, लाइफ टू आवर चिल्ड्रन, नो मोबिलाइजेशन' के नारे लगाए। लोगों का कहना है कि वे राष्‍ट्रपति के फैसले से बेहद डरे हुए हैं। हालांकि क्रेमलिन ने उक्‍त रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि लोगों के पलायन करने की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वहीं रूसी प्रशासन ने प्रदर्शनों को तितर-बितर कर दिया है और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। सनद रहे पुतिन एक दिन पहले ही पश्चिमी मुल्‍कों को एटमी हथियारों की चेतावनी दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अतिरिक्‍त सैनिकों की तैनाती की घोषणा के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, अब तक 1300 से अधिक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine Crisis: पुतिन अमेरिका समेत पश्चिमी मुल्‍कों को क्‍यों बार-बार कर रहे आगाह, क्‍या है इसकी वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.