Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: कस्टम ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब्त किया 48 लाख का सोना, तस्करी का तरीका जान चौंक जाएंगे आप

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 11:14 AM (IST)

    केरल में सीमा शुल्क विभाग यानी कस्टम विभाग ने कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। कस्टम ने बताया कि आगे की जांच जारी है। अन्य जानकारी का इंतजार है। इससे पहले कस्टम ने असम राइफल्स के साथ मिलकर शनिवार को मिजोरम में 48 बैग पोस्ता दाना और 100 बैग अवैध सुपारी जब्त की थी।

    Hero Image
    Kerala: कस्टम विभाग ने कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब्त किया 48 लाख रुपये का सोना

    तिरुअनंतपुर, एएनआई। केरल में सीमा शुल्क विभाग (Customs) को बड़ी कामयाबी मिली है। कोचीन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 48 लाख रुपये मूल्य का 1.005 किलोग्राम सोना जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह सोना मलेशिया के कुआलालंपुर से आए एक यात्री के पास से बरामद किया गया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेस्ट के रूप में जेब में छिपाया गया था सोना

    अधिकारियों के अनुसार, जब्त किया गया सोना पेस्ट के रूप में था। इसे यात्री ने अपने पैंट के कमरबंद और अपने अंडरगारमेंट की विशेष रूप से सिले हुए जेब में छुपाया था। इससे पहले 11 जुलाई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री से 554.600 ग्राम सोना जब्त किया था। हिरासत में लिए गए यात्री की पहचान मुहम्मद अली गफूर के रूप में हुई थी, जो मलेशिया से कोच्चि आया था।

    लखनऊ में 1.07 करोड़ का सोना बरामद

    सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि जून में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो युवकों को अपने अंडरवियर में 1.07 करोड़ रुपये का सोना रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने आगे बताया कि शारजाह से आ रहे दोनों युवकों की सीमा शुल्क अधिकारियों ने जांच की, जिसके बाद उनके अंडरवियर में छिपाया गया सोना बरामद किया गया।

    तेलंगाना में एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त

    इसके पहले, कस्टम ने तेलंगाना के राजीव गांधी एयरपोर्ट पर 17 जुलाई को एक किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था। यह सोना कुवैत से आ रहे दो यात्रियों के पास से जब्त किया गया थाा बताया जाता है कि जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक थी।

    मिजोरम में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त

    बता दें, शनिवार को कस्टम ने असम राइफल्स के साथ मिलकर मिजोरम में 148 बैग पोस्ता दाना और अवैध सुपारी जब्त की थी। इसमें से 48 बैग पोस्ता दाना और 100 बैग अवैध सुपारी शामिल है।

    अधिकारियों के मुताबिक, न्यू चम्फाई से 30 बैग पोस्ता दाना जब्त किया गया। वहीं, मेलबुक से 100 बैग अवैध सुपारी और 18 बैग पोस्ता दाना बरामद किया गया।

    57 लाख रुपये से अधिक है जब्त सामान की कीमत

    बताया जाता है कि दोनों कार्रवाई में जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 57 लाख 64 हजार रुपये है। यह कामयाबी कंपनी आपरेटिंग बेस चन्फाई, मिजोरम रेंज असम राइफल्स के सीओबी जोखावथर, कस्टम विभाग चम्फाई और लैंड कस्टम स्टेशन जोखावथर की टीम के संयुक्त अभियान में मिली।