Telangana: राजीव गांधी हवाई अड्डे पर तस्करों से 1.3 करोड़ रुपए का सोना जब्त, कुवैत से आ रहे थे यात्री
Telangana राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RJIA) पर हैदराबाद सीमा शुल्क ने दिनांक 17 जुलाई को 2 मामलों में 1.03 करोड़ रुपए और 1.725 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है।सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक पहले मामले में दुबई के रास्ते कुवैत से आ रहे एक यात्री से 72.55 लाख रुपए का कुल 1.225 किलो सोना जब्त किया था। यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हैदराबाद, एजेंसी। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (RJIA) पर हैदराबाद सीमा शुल्क ने दिनांक 17 जुलाई को 2 मामलों में 1.03 करोड़ रुपए और 1.725 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया है।
सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, पहले मामले में दुबई के रास्ते कुवैत से आ रहे एक यात्री से 72.55 लाख रुपए का कुल 1.225 किलो सोना जब्त किया था। यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hyderabad Customs at RGIA seized 1.725 Kgs of smuggled Gold valued at Rs 1.03 Crores, in 2 cases on 17th July. In the first case, gold weighing 1.225 kgs valued at Rs 72.55 lakhs was seized from a passenger who had arrived from Kuwait via Dubai. The passenger was arrested under… pic.twitter.com/mZ4Fg9jdWK
— ANI (@ANI) July 19, 2023
वहीं, दूसरे मामले में कुवैत से दोहा के रास्ते हैदराबाद पहुंचे एक यात्री से 30.51 लाख रुपए का कुल 500 ग्राम सोना जब्त किया गया है। दोनों यात्री सोना तस्करी कर ला रहे थे। सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट कर बताया मामले की आगे जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।