Move to Jagran APP

जेवर एयरपोर्ट : उत्तरी भारत का लाजिस्टिक गेटवे बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , करोड़ों लोग होंगे लाभान्वित

प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। दुनिया के चौथे और एशिया के इस सबसे बड़े एयरपोर्ट के 2024 में परिचालन में आने के साथ ही सूबा देशभर में सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित हो जाएगा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 09:46 AM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 04:02 PM (IST)
जेवर एयरपोर्ट : उत्तरी भारत का लाजिस्टिक गेटवे बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , करोड़ों लोग होंगे लाभान्वित
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास (फोटो एजेंसी)

नई दिल्ली, एजेंसी। Jewar Airport News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में पहुंचे पीएम मोदी ने पहले यहां पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद उनका स्‍वागत यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया। उनके पहुंचने के साथ ही मंत्र उच्‍चारण भी शुरू हो गया। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी। इस एयरपोर्ट से सितंबर 2024 अंत तक एक रनवे के साथ उड़ान सेवाएं प्रारंभ हो सकती हैं। यहां पढ़ें जेवर एयरपोर्ट के शिलान्‍यास समारोह से जुड़ी हर अपडेट्स।

loksabha election banner

Jewar Airport News Highlights 

03.10 PM: आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश की छवि खराब बनाकर रखी गई: पीएम मोदी

आजादी के इतने सालों तक तो, उत्तर प्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी के ताने, कभी जात-पात की राजनीति के ताने, कभी हजारों करोड़ रुपये के घोटालों के ताने, कभी खराब सड़कों के ताने, कभी उद्योगों के अभाव के ताने, कभी ठप पड़े विकास के ताने, कभी अपराधी-माफिया और राजनीति के गठजोड़ के ताने- यूपी के कोटि-कोटि सामर्थ्यवान लोगों का यह सवाल था कि क्या वाकई कभी यूपी की सकारात्मक छवि बन पाएगी या नहीं बन पाएगी।

03. 05 PM: दुनिया के निवेशक कहते हैं यूपी यानी उत्तम सुविधा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जिसे पहले की सरकारों ने झूठे सपने दिखाए, आज वही यूपी अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आज यूपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान, रेलवे, हाईवे, एयर कनेक्टिविटी मिल रही है। इसलिए आज देश और दुनिया के निवेशक कहते हैं यूपी यानी उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश, यूपी की इसी अंतरराष्ट्रीय पहचान को, नए आयाम दे रही है।

03.00PM: हवाई अड्डे के निर्माण से रोजगार के हजारों अवसर बनेंगे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी हजारों लोगों की आवश्यकता होती है। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा।

Koo App

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने साथ 35000 करोड़ रुपये का निवेश भी लाने जा रहा है। इससे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और क्षेत्र में विकास की गति भी तेज होगी।

View attached media content - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 25 Nov 2021

2.55 PM: पूरे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 85 फीसदी विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं और इस काम के पीछे हर साल 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होते हैं। 30 हजार करोड़ में ये प्रोजेक्ट बनने वाला है। हजारों करोड़ रुपये खर्च होते हैं, जिसका ज्यादातर हिस्सा दूसरे देशों को जाता है। अब ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा। इसके माध्यम से पहली बार देश में एंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल कार्गो हब की कल्पना भी साकार हो रही है। इससे इस पूरे क्षेत्र के विकास को एक नई गति मिलेगी। एक नई उड़ान मिलेगी।

Koo App

उत्तर प्रदेश बन रहा उत्तम प्रदेश, विकास को मिल रही नई उड़ान। #नए_यूपी_की_उड़ान

View attached media content - Piyush Goyal (@piyushgoyal) 25 Nov 2021

2.52 PM: सुविधाओं के द्वार खोलेगा जेवर एयरपोर्ट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब हो या मध्यम वर्ग, किसान हो या व्यापारी, मजदूर हो या उद्यमी, हर किसी को इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलता है। जेवर एयरपोर्ट भी सुविधाओं का खजाना साबित होगा।

2. 50 PM: एविएशन सेक्टर में होगी वृद्धि: पीएम मोदी

आज देश में जितनी तेजी से एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है, जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों नए विमानों को खरीद रही हैं, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

2.45 PM:  मोदी बोले- करोड़ों लोगों को फायदा होगा

पीएम मोदी ने कहा आज इस एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साथ ही दाऊ जी मेले के लिए प्रसिद्ध जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत आज 1 से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है।

2.40 PM : पीएम मोदी ने सभी को दिया बधाई

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सभी को बधाई दिया। 21वी सदी में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण जोरों पर है। इससे करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे।

14:20 PM  सीएम योगी दे रहे संबोधन

यूपी के सीएम ने अपने संबोधन में उन किसानों का धन्‍यवाद दिया, जिन्‍होंने इस एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन सीएम आवास पर आकर दी। उन्‍होंने ये भी कहा कि यूपी के किसानों के गन्‍ने की मिठास बढ़ाने का काम यूपी की सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर किया है। उन्‍होंने यूपी सरकार की कुछ योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। 

14:11PM  केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने किया संबोधित 

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के युवाओं की आंखों में उनका सपना पूरा होने की चमक दिखाई दे रही है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने यहां के उत्‍थान का जो संकल्‍प लिया था, वो आज पूरा हो रहा है। जो जिम्‍मेदारी यूपी के सीएम और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को दी गई थी, वो भी आज पूरी होने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि ये पीएम मोदी की ही मंशा थी कि जेवर में ही एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। पीएम मोदी का ही ये सपना था, जिसके तहत यहां पर हजारों करोड़ का निवेश किया जा रहा है। आने वाले समय में यहां पर तेजी से प्रगति होगी। 

14:05 PM उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया। 

14:00 PM प्रदर्शन का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री ने यहां पर पहुंचकर सबसे पहले प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्‍होंने यहां पर रखे गए एयरपोर्ट के पूरे माडल का भी अवलोकन किया और इसकी जानकारी भी ली। 

01.47PM: जेवर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए है। एयरपोर्ट की प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे है। वे थोड़ी देर में एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। जेवर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

01:45PM: दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनेगा कॉरिडोर

जेवर एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में जोड़ने के लिए डीएमआरसी भी मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर बनाएगा। इस स्पेशल मेट्रो कॉरिडोर की लम्बाई करीब 74 किलोमीटर होगी, जिस पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। 

01.30PM: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का वर्षों पुराना सपना होगा होगा साकार: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का वर्षों पुराना सपना भी साकार होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा और यही कारण है कि इसे लेकर इस क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।

01.15: सपा ही देगी उप्र के विकास को नई उड़ान: अखिलेश यादव

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अगर सपा सरकार के समय फिरोजाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता। उन्होंने कहा सपा ही देगी उप्र के विकास को नई उड़ान।

01.05PM: जेवर एयरपोर्ट, जानिए- एक नजर में

1-ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही निर्माण

2-पहले चरण का काम नवंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य, कुल 4,588 करोड़ रुपये की आएगी लागत

3-शुरुआत में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी आवाजाही क्षमता

4-चार चरणों में होगा विकास, अंतिम चरण का काम वर्ष 2050 में होगा पूरा

5-चारों चरणों के निर्माण पर आएगी 29,560 करोड़ रुपये की लागत

12.30 PM: शिलान्यास समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

नोएडा के इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए है। बता दें कि कुछ ही देर में पीएम मोदी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे । वे दोपहर 1 बजे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे।

12.05 PM: शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी।

11.30 AM: जेवर में विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए आवंटित किए 3,301 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेवर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए 3,301 करोड़ रुपए आंवटित किए है। लगभग 7,224 प्रभावित परिवारों को विस्थापन के कारण उनके पुनर्वास के लिए 403 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लाभार्थियों में रोही के 2,368, दयानतपुर के 2,659, किशोरपुर के 936, रणहेड़ा के 613, परोही के 573 और बनवारीवास के 75 लोग शामिल हैं। जेवर बांगर क्षेत्र में 3,003 विस्थापित परिवारों को 25,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि आवंटित की गई है।

11.15 AM जेवर एयरपोर्ट के पास होगें मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे स्टेशन

जेवर एयरपोर्ट में ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर विकसित किया जाएगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा। मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे स्टेशन होंगे। टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी। इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा। नोएडा और दिल्ली को निर्बाध मेट्रो सेवा के जरिए जोड़ा जाएगा।

11.00 AM: कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकार

नोएडा के इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।  शिलान्यास समारोह में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।

10.45 AM: कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में लोग का आना शुरु हो गया है। बस, कार, ट्रैक्टर व पैदल लोग कार्यक्रम स्थल की ओर जाते दिखाई दे रहे है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

10.30 AM: जेवर के लिए ऐतिहासिक दिन: धीरेंद्र सिंह

जेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जेवर के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री जी, जेवर वासी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! मेरे विधानसभा जेवर में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। मुख्यमंत्री जी, जेवर मैं आपका स्वागत है।

10: 15 AM: एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर हवाई अड्डा राष्ट्र के विकास में मदद करेगा। यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। विस्तृत खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10.05 AM: यूपी को नई वैश्विक पहचान देगा जेवर एयरपोर्ट- योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को नई वैश्विक पहचान देगा। उप्र अब देश में सर्वाधिक 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा।

09.45 AM: वाराणसी व हरिद्वार के घाट की मिलेगी झलक

एयरपोर्ट टर्मिनल व परिसर को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होकर डिजाइन किया गया है। इसमें वाराणसी व हरिद्वार में कलकल करती गंगा किनारे के घाट का अनुभव होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए डिजाइन किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग की छत को गंगा में उठती लहरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। सफेद रंग की छत से सूर्य की रोशनी दिन भर टर्मिनल बिल्डिंग को रोशन रखेगी। मिनरल बिल्डिंग का मध्य भाग पुरानी हवेलियों के आंगन की झलक देगा। नोडल अफसर, नियाल शैलेंद्र भाटिया बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल प्रांगण को वाराणसी के गंगा घाट की तर्ज पर डिजायन किया गया है। जबकि, टर्मिनल बिल्डिंग की छत को गंगा में उठती लहरों की तर्ज पर डिजायन किया गया है।

09: 30 AM: 6,200 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा यह एयर पोर्ट

ग्रेटर नोएडा के जेवर में 6,200 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा यह भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) एयरपोर्ट होगा। शुरुआती चरण में इसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। सरकार को यहां से उड़ान भरने वाले हर यात्री पर 400.97 रुपये का शुल्क मिलेगा। इसके अलावा उप्र में उस समय तक 16 अन्य एयरपोर्ट परिचालन में होंगे। इस तरह यह देश में हवाई मार्गो से सबसे ज्यादा जुड़ा रहने वाला राज्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

09:15 AM: जेवर एयरपोर्ट अहम कनेक्टिविटी सेंटर के तौर पर उभरेगा

नागरिक विमानन सचिव राजीव बंसल ने बताया कि जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा निवेश किया जा रहा है। देश में अभी गोवा, नवी मुंबई व ग्रेटर नोएडा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। गोवा का एयरपोर्ट अगले वर्ष से आपरेशनल हो जाएगा। नवी मुंबई पर काम शुरू ही हुआ है। उन्होंने कहा, विमानन क्षेत्र के विकास की गति इतनी है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्रियों का पूरा दबाव नहीं झेल पाएगा। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट अहम कनेक्टिविटी सेंटर के तौर पर उभरेगा। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें।

09: 00 AM: जानें - यूपी में कहां कहां है एयरपोर्ट

बंसल ने कहा, उप्र में अभी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज,हिंडन, बरेली, कुशीनगर और वाराणसी में एयरपोर्ट हैं। 2022 में अलीगढ़, चित्रकूट, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रवस्ती तथा 2023 में मुरपुर (सोनभद्र) और अयोध्या में एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे। अभी देश के हवाई अड्डों पर कुल 90,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। यह निवेश पांच वर्षो में होगा और इससे देश में मौजूदा एयरपोर्ट की संख्या 136 से बढ़ कर 220 हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः विकसित शहरों से ही निखरेगा भारत, जेवर एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को देगा एक नया आयाम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.