Move to Jagran APP

जाट आरक्षण आंदोलन से झुलसा हरियाणा, सेना की तैनाती के साथ शूट एंड साइट के निर्देश

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन बेकाबू हो गया है। हिंसक आंदोलन ने राज्य के कई जिलों को अपने चपेट में ले लिया है। हिंसक आंदोलन से निपटने के लिए आठ जिलों में सेना तैनात कर दी गयी है। वहीं उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए गए हैं।

By Lalit RaiEdited By: Published: Sat, 20 Feb 2016 12:04 AM (IST)Updated: Sat, 20 Feb 2016 06:29 AM (IST)
जाट आरक्षण आंदोलन से झुलसा हरियाणा, सेना की तैनाती के साथ शूट एंड साइट के निर्देश

चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन बेकाबू हो गया है। जाट समुदाय के हिंसक आंदोलन ने राज्य के कई जिलों को अपने चपेट में ले लिया है। हिंसक आंदोलन से निपटने के लिए आठ जिलों में सेना तैनात कर दी गयी है। वहीं उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के निर्देश भी दिए गए हैं। शुक्रवार को हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान चली गई है। जबकि पच्चीस से ज्यादा लोग घायल हैं। राज्य सरकार ने गुड़गांव में ऐहतियातन स्कूल और कॉलेजों को 21 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया है। आरक्षण आंदोलन से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। पांच सौ से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने न केवल वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू के घर में आग लगा दी बल्कि रोहतक में हथियारों की दुकानों को लूट लिया । जाट आंदोलन से पैदा हुए हालात पर नजर रखने के लिए देर रात गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में समीक्षा बैठक हुई जिसमें रक्षा मंत्री वित्त मंत्री और विदेश मंत्री शामिल हुए।

loksabha election banner

जाट आंदोलन से कोरियर व दूध सेवाएं प्रभावित

ताजा घटनाक्रम

2 जिलों रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

8 जिलों में सेना की तैनाती की गई है।

अब तक 550 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

जाट नेताओं ने हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि सरकार की तरफ से किसी तरह का ठोस प्रस्ताव नहीं मिला है।

किन जिलों पर ज्यादा असर

जाट आरक्षण आंदोलन के चलते राज्य के रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, भिवानी, जींद, हिसार और कैथल जिले ज्यादा प्रभावित हैं।

जाट आंदोलन को देखते डॉक्टरों की छुट्टी रद

कहां हुई हिंसा?


1. रोहतक में आंदोलनकारियों ने शुक्रवार को सबसे पहले महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के बाहर डीएसपी की गाड़ी पर हमला किया।
2. इसके बाद एग्रो मॉल में कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिस ने फोर्स भेजकर इन्हें छुड़ाया। इस बीच पुलिस की झड़प हुई।
3. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सर्किट हाउस में गाड़ियों को आग लगा दी।
4. यहां देसी कट्टे से भीड़ में से एक शख्स ने बीएसएफ पर गोली चलाई।
5. बीएसएफ ने सेल्फ डिफेंस के लिए विरोध कर रहे लोगों पर गोली चलाई। जिसमें एक की मौत हो गई।
6. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आईजी रेजिडेंस पर आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
7. भीड़ ने फिर वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर भी तोड़फोड़ की और अंदर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी।
8. रोहतक में जाट आरक्षण को लेकर प्रदर्शन जारी है। रोहतक के मकड़ौली टोल प्लॉजा में आग लगा दी है।


इंटरनेट सर्विस ब्लॉक


1. सरकार के सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों की वजह से इंटरनेट ब्लॉक किया गया है।
2. रोहतक में मोबाइल सर्विस भी काम नहीं कर रही है। 21 फरवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
3 सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग की। उन्होंने कहा कि वे सभी की सलाह से काम करेंगे।
6. अब आर्मी पर भरोसा
- हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आर्मी बुला ली गई है।
- 9 जिलों में आर्मी की तैनात की जा रही है।
- केंद्र ने 20 पैरामिलिट्री फोर्स भी भेज दी है। अभी 10 पैरामिलिट्री फोर्स लगी हुई है।


पांच दिन से चल रहा था चक्का जाम, ऐसे तेज हुआ आंदोलन


1. आरक्षण की मांग को लेकर पांच दिन से जाट समुदाय राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम कर रहा था।
2. गुरुवार से ही आंदोलन हिंसक होने लगा था।
3. रिजर्वेशन के सपोर्ट में धरने पर बैठे वकीलों की एक गैर-जाट शख्स के साथ कहासुनी हुई और फिर पुलिस की मौजूदगी में जमकर कुर्सियां चलीं।
4. कई जगह गाड़ियों को आग लगा दी गई।

क्या कर रही है सरकार?


1. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को इस मसले पर मीटिंग्स की।
2. कैबिनेट और ऑल पार्टी मीटिंग में इस मसले पर बातचीत की।
3. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से सलाह लेकर इसका समाधान निकालेंगे। शांति बनाए रखने के लिए हर उपाय किए जाएंगे।
4. इस दौरान विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने पर भी विचार हुआ।
5. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जाट आरक्षण को लेकर सरकार जो भी रास्ता है वो अपनाने को तैयार है।
6. इसके लिए असेंबली में भी प्रस्ताव लाना पड़ा तो वो भी लाया जाएगा।
7. 31 मार्च तक एक कमेटी जाट आरक्षण पर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के बाद ही सरकार फैसला लेगी।


ट्रेन सर्विस पर पड़ा असर


1.शुक्रवार दोपहर 1.05 बजे दिल्ली से अंबाला की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे को सोनीपत के गन्नौर के पास जाट प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया था।
2. इसके चलते रेलवे ने शुक्रवार रात 1 बजे तक ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस वजह से 130 ट्रेन पर असर पड़ा है।
वहीं पानीपत स्टेशन पर चंडीगढ़ से पहुंची शताब्दी एक्सप्रैस को खाली करा दिया गया। इसमें सवार विदेशी महमानों को होटल में ठहराया गया है, जबकि अन्य सवारियों को दिल्ली भेज दिया गया।
3.पानीपत में इस वजह से 700 रेल टिकट रिटर्न किए गए। रेलवे को करीब 10 लाख रुपए लौटाने पड़े।
4. निरस्त होने वाली ट्रेनों में सचखंड़ एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली अप एंड डाउन, उंचाहार एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, शान-ए-पंजाब, हिमालयन क्वीन, जयानगर एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं।


क्या है डिमांड?

1.जाट नेता अपनी कम्युनिटी के लिए ओबीसी कैटेगरी में आरक्षण चाहते हैं।
2. लेकिन हरियाणा सरकार इस पर राजी नहीं है।
3. गुरुवार को जाट नेताओं की सीएम खट्टर के साथ 4 घंटे बैठक चली। इसके बाद उन्होंने इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लासेस का कोटा 10 से 20 पर्सेंट बढ़ाने का एलान किया, ताकि जाट कम्युनिटी को उसमें शामिल किया जा सके।
4. जाट नेताओं ने यह ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद तनाव बढ़ने लगा।

जाट आंदोलन का असर, दिल्ली में पानी आपूर्ति प्रभावित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.