Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट आंदोलन को देखते डॉक्टरों की छुट्टी रद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2016 08:16 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : उग्र होते जाट आंदोलन को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व अन्य स

    जागरण संवाददाता, गुड़गांव : उग्र होते जाट आंदोलन को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर व अन्य स्टाफ की छुट्टी रद कर दी है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि आंदोलन के उग्र होने पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस व डॉक्टर टीम तैनात : एंबुलेंस स्टाफ को स्पेशल आदेश दिए गए हैं कि जिले में कहीं से भी मरीजों को लाने व ले जाने के लिए 24 घंटे सेवाएं बेहतर रहनी चाहिए। अगर कहीं पर बड़ी घटना घटती है तो मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एंबुलेंस में डॉक्टर टीम उपलब्ध होगी। ताकि अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही मरीजों को इलाज दिया जा सके। इमरजेंसी वार्ड में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दो डाक्कटरों के आलावा ज्यादा स्टाफ रखा गया है। ताकि एक साथ ज्यादा संख्या में मरीज आने पर इलाज दिया जा सके।

    जिला नागरिक अस्पताल व सेक्टर दस अस्पताल में बड़ी घटना से निपटने के लिए डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की छुट्टी रद्द कर दी गई है। कोई हादसा होने पर एंबुलेंस में डॉक्टर टीम साथ जाए इसके लिए पहले ही डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।

    - डॉ. रमेश धनखड़, सिविल सर्जन