Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: हिमाचल प्रदेश से महाराष्ट्र तक पानी-पानी, जानें दिल्ली-यूपी में कब बरसेंगे बदरा; IMD का आया अपडेट

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:33 AM (IST)

    Weather News उत्तर प्रदेश से हिमाचल तक बारिश का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से बाढ़ आई जिसमें 13 लोगों की जान गई और कई लापता हैं। मौसम विभाग ने उत्तर मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में 8 जुलाई तक बारिश का अनुमान है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल तक, बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश की फुहारें हर तरफ छाई हैं। कहीं हल्की बौछारें तो कहीं भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है जिसमें 16 लोगों की जान चली गई और कई लोग अभी भी लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज मौसम उमस भरा रहेगा, लेकिन पूर्वांचल और तराई के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। लखनऊ, गोरखपुर, बलिया और सिद्धार्थनगर जैसे शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार अभी बाकी है, लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है।

    हिमाचल में बाढ़ का कहर, राजस्थान में भी अलर्ट

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। 16 लोगों की मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया है, जबकि कई लोग अभी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन मनाली-केलांग मार्ग बंद होने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अलावा 246 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए भी चेतावनी जारी की है। 4 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

    मानसून की ट्रफ लाइन अब जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज और दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इस वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है।

    कर्नाटक के उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जैसे इलाकों में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी 8 जुलाई तक गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है, जहां तापमान 28 डिग्री तक गिर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Himachal Flood: 16 की मौत, 246 सड़कें बंद... हिमाचल में आज पांच जिलों में बाढ़ की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

    पिछले 24 घंटे का मौसम का कैसा रहा हाल?

    पिछले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी। कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश ने मौसम को सुहाना बनाया। पूर्वी असम, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।

    पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, सौराष्ट्र, कच्छ और रायलसीमा में भी बारिश की बूंदों ने मौसम को ठंडा किया। लेकिन हिमाचल में बाढ़ ने बारिश की राहत को मुसीबत में बदल दिया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी यही हालात बने रहने की चेतावनी दी है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, तीन जिलों में बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी

    आने वाले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज?

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

    दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। बिहार के कैमूर, रोहतास, कटिहार और किशनगंज में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और सहारनपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। आने वाले दिनों में बारिश का यह मंजर देश के कई हिस्सों में बना रहेगा, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Today: लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, बाराबंकी में राहत की बारिश; IMD का ताजा अपडेट जारी