देश में 24 घंटों के अंदर करीब 2 हजार कोरोना के नए मामले और 9 की मौत, कोविड की एक्टिव संख्या 30 हजार के पार
Covid-19 News Update केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है ।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के करीब दो हजार मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 30,362 हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 32,282 से बढ़कर अब 30,362 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 28 हजार 754 (5,28,754) हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 0.94 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.34 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना के 11 नए मामले
वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्यों के कोरोना के नए मामलों की बात करें तो दिल्ली में यह संख्या 57 रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 2.19 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोना वायरस के 57 नए मामले दर्ज किए गए। मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 11 मामले सामने आए। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 लाख 54 हजार 396 (10,54,396) तक पहुंच गई है।
गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 36 नए मामले
वहीं, छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 0.83 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ कोरोना के 36 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कोरोना की कुल संख्या 11 लाख 76 हजार 533 (11,76,533) हो गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक 14,137 की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : Chief Justice: यूयू ललित 8 नवंबर को हो रहे रिटायर, नए चीफ जस्टिस के लिए केंद्र ने मांगा सुझाव
तमिलनाडु में कोरोना के 404 नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के अंदर यानी गुरुवार को कोरोना के 404 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35 लाख 85 हजार 831 (35,85,831) तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना से मरने वाली की संख्या 38,047 हो गई है।
यह भी पढ़ें : School Closed News: यूपी- उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद, पढ़ें- IMD का लेटेस्ट अपडेट
गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 69 नए मामले
पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को राज्य में 69 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 21 लाख 15 हजार 295 (21,15,295) हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।