Hindi News Today: PM मोदी के साथ ममता बनर्जी की होगी मुलाकात, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जाएंगे बस्ती
Todays Hindi News Breakfast With News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती पहुंचेंगे। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचीं। इसी क्रम में वह आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उन्हें 20 दिसंबर का समय दिया गया था।
- बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए अधिवक्ता बुधवार को मतदान करेंगे। चुनाव को लेकर कुल 157 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। राज्य में कुल 158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बस्ती पहुंचेंगे। वह शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- राजस्थान की पूर्व अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट ने पांच करोड़ रुपए के मामले ने पूर्व मंत्री की समस्या बढ़ा दी है। उन्होंने बचने के लिए हाई कोर्ट से गुहार लगाई है। मामले को लेकर आज सुनवाई होगी।
इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:
जहरीली हवा से दिल्लीवासियों को राहत
.jpg)
तेज हवाओं के असर से मंगलवार को 20 दिन बाद प्रदूषण में सुधार देखने को मिला। वहीं बुधवार को दिल्ली के एक्यूआई में भारी गिरावट आई। लंबे अरसे के बाद दिल्ली का एक्यूआई 300 श्रेणी में आंका गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार की सुबह एक्यूआई 300 दर्ज किया गया। वहीं कई इलाकों में यह 220 से 280 के बीच में दर्ज किया गया।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Delhi Air Pollution: कई दिनों बाद दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से मिली राहत, AQI में जबरदस्त सुधार; NCR में बढ़ी ठंड
Parliament Security Breach मामले में कई बड़े नाम शामिल
.jpg)
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का षड्यंत्र आरोपितों ने छह वाट्सएप ग्रुप के जरिये रचा था। आरोपितों ने ये छह वाट्सएप ग्रुप भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद नाम से बनाए थे। इसके जरिये सभी एक दूसरे के संपर्क में थे और हंगामा करने के लिए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की योजना बनाई थी।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Parliament Security Breach: मैसूर में पहली मुलाकात, नागौर में जलाया फोन; साजिश में बड़े नाम शामिल! खुले कई राज
निलंबित सांसदों को हो सकती है ये दिक्कतें
.jpg)
लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों के लिए परिपत्र जारी किया है। जिनमें सासंदों को किन-किन चीजों पर पाबंदी रहेगी। उनका जिक्र किया गया है। इनमें सांसदों का संसद कक्ष, लॉबी और दीर्घाओं में प्रवेश इत्यादि पर प्रतिबंध रहेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर- दैनिक भत्ते, ससंद गलियारों में नो एंट्री समेत कई पाबंदियां का सामना करेंगे निलंबित सदस्य; लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर
CM ममता के प्रस्ताव पर खरगे ने दिया सुझाव
.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 2024 में विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उभरते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइएनडीआइए की चौथी बैठक में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने देश के पहले दलित प्रधानमंत्री के तौर पर खरगे की उम्मीदवारी का सुझाव रखा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया।
यहां पढ़ें पूरी खबर- I.N.D.I.A Meet: 'पहले जीत कर आएं, तब तय करेंगे कौन होगा पीएम', CM ममता के प्रस्ताव पर खरगे का सुझाव
डोनाल्ड ट्रम्प को कोर्ट से नहीं मिली राहत
.jpg)
कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी संविधान के तहत व्हाइट हाउस के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से व्हाइट हाउस की दौड़ के लिए प्रमुख दावेदार हैं। इतिहास में पहली बार है कि 14वें संशोधन की धारा 3 का उपयोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अयोग्य ठहराने के लिए किया गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रम्प को कोर्ट से बड़ा झटका, राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित
इन रूट पर भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
.jpg)
वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से नियमित हो जाएगा। एक दिन पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अप में इस ट्रेन का नंबर 22415 व डाउन में 22416 होगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Vande Bharat Express: वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर आज से रोजाना चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां देखें पूरा शेड्यूल
तमिलनाडु में भारी बारिश से तबाही
.jpg)
तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में अब तक के इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश हुई। इसमें 10 लोगों की जान चली गई। आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हर तरफ बाढ़ का पानी भर गया है। एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य सचिव शिवदास मीणा ने मंगलवार को कहा कि दक्षिणी जिलों विशेषकर तिरुनेलवेल्ली और तूतीकोरिन में रिकार्ड बारिश हुई है और बाढ़ आई है।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भीषण बारिश से तबाही, 10 लोगों की मौत;17 हजार लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर
गाजा में जंग जारी
.jpg)
युद्धविराम की मांग के बीच गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी हैं। इन हमलों में मंगलवार को 100 फलस्तीनियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इस दौरान उत्तरी गाजा के अंतिम कार्यरत अस्पतालों में से एक पर भी हमला किया गया।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Israel Hamas War: गाजा में खूनी जंग जारी, अब तक 19667 फलस्तीनियों की मौत; इजरायली हमले में हमास का फाइनेंसर फरवाना ढेर
जानिए आज का राशिफल
.jpg)
राशिफल के अनुसार, आज यानी 20 दिसंबर, बुधवार का दिन का सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। जहां कुछ राशियों के लिए आज का दिन शानदार गुजरने वाला है, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Aaj Ka Rashifal 20 December 2023: मिलेगा परिवार का सपोर्ट, करेंगे नए काम की शुरुआत, पढ़िए दैनिक राशिफल
जल्द तैयार होगी CM मोहन की कैबिनेट
.jpg)
मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार विधानसभा सत्र की समाप्ति यानी 21 दिसंबर के बाद होने की संभावना है। 25 दिसंबर के पहले इसे करने की तैयारी है। संभावित मंत्रियों के नामों पर मुख्यमंत्री और अन्य प्रदेश पदाधिकारियों की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक दौर की बैठक हो चुकी है। इस बैठक के बाद कई दावेदार अपना नाम नहीं होने की खबरों से सहम गए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर- MP Cabinet: मंत्री पद की दौड़ में जातिगत-क्षेत्रीय समीकरण भुनाने में जुटे दावेदार, अगले पांच दिनों में तैयार होगा मोहन का मंत्रिमंडल
हिजबुल्लाह के कई रॉकेटों पर इजरायल का हमला
.jpg)
IDF (इजरायल रक्षा बल) ने बताया कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने लेबनानी क्षेत्र से इजरायल की ओर निर्देशित छह रॉकेट्स को मार गिराया। बाद में, इजरायल वायु सेना के विमानों ने लेबनानी क्षेत्र में गोलीबारी करने वाले लॉन्चरों और आतंकवादी दस्ते पर हमला किया।
यहां पढ़ें पूरी खबर- Israel Hamas War: इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए हिजबुल्लाह के कई रॉकेट, लेबनान में आतंकी ठिकानों पर भी हमला
आखिर में पढ़िए संपादकीय आलेख-
पाकिस्तान में घट रही हिंदुओं की संख्या?
.jpg)
हम प्रायः बड़े अभिमान से कहते हैं-यूनान, मिस्र, रोमां, सब मिट गए जहां से, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। यह अभिमान करने वाली बात भी है, क्योंकि भारत उन देशों में से है, जहां विदेशी और विशेष रूप से इस्लामी आक्रांताओं के अनगिनत हमलों और उनके लंबे दमनकारी शासन के बाद भी भारतीय संस्कृति अपना अस्तित्व बचाए रही, लेकिन हम इसकी अनदेखी नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में बचे-खुचे हिंदू मंदिरों को आए दिन या तो तोड़ा जा रहा है या फिर उनका उपयोग पार्किंग, गोदाम, पशुओं के बाड़े आदि के रूप में किया जा रहा है। पाकिस्तान में अब गिनती के ही मंदिर बचे हैं। उन्हें भी नष्ट करने या फिर उन पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला कायम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।