Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vande Bharat Express: वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर आज से रोजाना चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Vande Bharat Express वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से नियमित हो जाएगा। एक दिन पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया गया। वापसी में 22416 नई दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुंचेगी।

    Hero Image
    Vande Bharat Express: वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर आज से रोजाना चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस,

    जेएनएन, वाराणसी। वाराणसी और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन बुधवार से नियमित हो जाएगा। एक दिन पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अप में इस ट्रेन का नंबर 22415 व डाउन में 22416 होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी प्रारंभिक स्टेशन बनारस से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी। इसी दिन यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 22416 नई दिल्ली-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11.05 बजे बनारस पहुंचेगी।

    कानपुर सेंट्रल पर ठहरेगी ट्रेन

    दोनों दिशाओं में प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी। यह रेलगाड़ी मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन सेवा प्रदान करेगी। 16 डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में 14 कुर्सीयान और 2 एग्जीक्यूटिव कुर्सीयान होंगे।ट्रेन की ये है खासियतइस रेलगाड़ी में आनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आलीशान आंतरिक सज्जा, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, विसरित एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पाइंट, व्यक्तिगत टच-आधारित रीडिंग लाइट्स और छुपा हुआ रोलर ब्लाइंड जेसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं।

    इसके अतिरिक्त, इसमें हवा की रोगाणु-मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैंप के साथ बेहतर हीट वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी है। इसकी सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग प्रणाली तापमान की स्थितियों के अनुसार वातानुकूलन को व्यवस्थित करती है।ये हैं किराया सीसी ईसीबनारस से प्रयागराज 485 930 बनारस से कानपुर 920 1720 बनारस से नई दिल्ली 1795 3320

    यह भी पढ़ें- Bhajan Lal Sharma: नाली में फंसी राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा की कार, दूसरी गाड़ी से पहुंचे गोवर्धन

    यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: योगी सरकार का नया फैसला, यूपी में महंगी होगी शराब, इतने रुपए का आएगा अंतर