Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '11 लाख बच्चों को खसरे का टीका न लगने की रिपोर्ट फर्जी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- रिपोर्ट्स तथ्य पर आधारित नहीं हैं

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 07:23 PM (IST)

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 11 लाख बच्चों को टीका न लगने की रिपोर्ट को फर्जी करार दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में मीडिया रिपोर्टों के हवाले से आरोप लगाया गया है कि भारत में तकरीबन 11 लाख बच्चों को 2022 में खसरे के टीके की पहली खुराक नहीं मिली।

    Hero Image
    11 लाख बच्चों को टीका न लगने की रिपोर्ट फर्जी : स्वास्थ्य मंत्रालय (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। गत वर्ष 11 लाख बच्चों को खसरा से बचाव को पहला टीका न लगने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने खारिज कर दिया।

    2022 में 11 लाख बच्चों को नहीं मिली टीके की पहली खुराक

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूएस सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में मीडिया रिपोर्टों के हवाले से आरोप लगाया गया है कि भारत में तकरीबन 11 लाख बच्चों को 2022 में खसरे के टीके की पहली खुराक नहीं मिली। मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ये रिपो‌र्ट्स तथ्य पर आधारित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (HMIS) के अनुसार, पात्र 2,63,84,580 बच्चों में से 2,63,63,270 बच्चों को खसरा युक्त वैक्सीन (MCV) की पहली खुराक मिली। वित्तीय वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में महज 21,310 बच्चे एमसीवी की पहली खुराक नहीं मिल सकी।

    यह भी पढ़ें: Deepfake को लेकर एक्शन की तैयारी में सरकार! अश्विनी वैष्णव बोले- अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं उठाते पर्याप्त कदम तो...

    सरकार ने बच्चों को एमसीवी देने के लिए की कई पहल

    इसके अतिरिक्त सरकार ने राज्यों के साथ समन्वय कर सभी बच्चों को एमसीवी देने की कई पहल कीं। वर्ष 2021 और 2022 में सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए सघन इंद्रधनुष मिशन चलाए गए। इसके अतिरिक्त कई राज्यों में विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाए गए।

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मु ने उठाया 'डीप-फेक समस्या' का मुद्दा, कहा- पुलिस को तकनीक में अपडेट रहने की है जरूरत