Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepfake को लेकर एक्शन की तैयारी में सरकार! अश्विनी वैष्णव बोले- अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं उठाते पर्याप्त कदम तो...

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 18 Nov 2023 05:31 PM (IST)

    आईटी मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मुलाकात करेगी। उन्होंने कहा कि अगर डीपफेक को हटाने के लिए प्लेटफॉर्म पर्याप्त कदम नहीं उठाते हैं तो उन्हें सेफ हार्बर के तहत जो सुरक्षा मिली है उसे हटा दिया जाएगा। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या मेटा और गूगल जैसे बड़े मंचों को भी बुलाया जाएगा तो वैष्णव ने सकारात्मक जवाब दिया।

    Hero Image
    केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (फोटो: एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। डीपफेक मुद्दे को लेकर लगातार चिंता जाहिर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इसका उल्लेख कर चुके हैं। ऐसे में अब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बयान सामने आया है। अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दावा किया कि सरकार जल्द ही डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मुलाकात करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कुछ बोले IT मंत्री वैष्णव?

    आईटी मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को दो टूक कहा कि अगर डीपफेक को हटाने के लिए प्लेटफॉर्म पर्याप्त कदम नहीं उठाते हैं तो उन्हें सेफ हार्बर क्लॉज के तहत जो सुरक्षा मिली है उसे हटा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: अपनी Deepfake वीडियो से PM मोदी भी परेशान, बोले- एक वीडियो में मैं गरबा खेल रहा था

    अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने हाल ही में डीपफेक मुद्दे पर कंपनियों को नोटिस जारी किया था और प्लेटफार्मों ने जवाब भी दिया, लेकिन कंपनियों को ऐसी सामग्री पर कार्रवाई करने में अधिक आक्रामक होना होगा। उन्होंने कहा,

    वे कदम उठा रहे हैं…लेकिन हमें लगता है कि कई और कदम उठाने होंगे। और हम बहुत जल्द शायद अगले तीन-चार दिनों में सभी प्लेटफॉर्मों के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं। हम उन्हें इस पर विचार-मंथन के लिए बुलाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि प्लेटफॉर्म इसे (डीपफेक) रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास करें।

    यह भी पढ़ें: Deepfake AI तकनीक के बारे में कितना जानते हैं आप, इन ऐप से आज ही हो जाएं सावधान!

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक के लिए मेटा और गूगल जैसे बड़े मंचों को बुलाया जाएगा, अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईटी अधिनियम के तहत प्लेटफार्मों को वर्तमान में जो 'सेफ हार्बर इम्युनिटी' मिली है, वह तक तब लागू नहीं होगी जब तक कि वे पर्याप्त कार्रवाई नहीं करते हैं।