Top News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी, Jack Ma जापान में बने प्रोफेसर; प्रमुख खबरें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र (विजन डॉक्युमेंट) जारी कर दिया है। वहीं चीन के बड़े कारोबारी समूह अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) को जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी की ओर से गेस्ट प्रोफेसर बनाया गया है। फोटो- जागरण।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश और दुनिया में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, आज दिन-भर की पांच बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र (विजन डॉक्युमेंट) जारी कर दिया है। अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने सबसे बड़ा वादा राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लाने का किया है।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आने वाले दिनों में यह स्थिति बनी रहेगी। आज सोमवार को भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है।
इधर, एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने सोमवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली सक्रिय रॉकेटों में शुमार 'फाल्कन हेवी' को लॉन्च कर दिया है। रॉकेट फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ।
अब तक की प्रमुख खबरों पर एक नजर
1. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र (विजन डॉक्युमेंट) जारी कर दिया है। अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने सबसे बड़ा वादा राज्य में यूनिफार्म सिविल कोड लाने का किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र 'विजन डॉक्युमेंट' आज बेंगलुरु में जारी किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आने वाले दिनों में यह स्थिति बनी रहेगी। आज सोमवार को भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। नोएडा में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल अपनी वाहावाही करना जानते हैं, वो येदियुरप्पा और सीएम बोम्मई तक का नाम अपनी रैली में नहीं लेते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. अलीबाबा के संस्थापक Jack Ma जापान यूनिवर्सिटी में बने प्रोफेसर
चीन के बड़े कारोबारी समूह अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) को जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी की ओर से गेस्ट प्रोफेसर बनाया गया है। इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सोमवार दी गई। जैक मा को यूनिवर्सिटी के टोक्यो कॉलेज में गेस्ट प्रोफेसर बनाया गया है और उनका कार्यकाल अक्टूबर में खत्म होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. SpaceX ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट 'Falcon Heavy'
एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने सोमवार को दुनिया के सबसे शक्तिशाली सक्रिय रॉकेटों में शुमार 'फाल्कन हेवी' को लॉन्च कर दिया है। रॉकेट फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। फाल्कन हेवी के लॉन्च होते ही एलन मस्क ने इसका फोटो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में 'फाल्कन हेवी' लिखा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।