Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में तेज बारिश

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 01 May 2023 01:09 PM (IST)

    Delhi Weather दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। आज सोमवार को दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। इससे तापमान में काफी गिरावट आई है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में बीते 2 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और आने वाले दिनों में यह स्थिति बनी रहेगी। आज सोमवार को भी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो मई के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर वासियों को गर्मी से काफी राहत रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना

    नोएडा में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया। घरों से बाहर निकले लोग बारिश में भीगने से बचने के लिए जहां-तहां खड़े हो गए। बारिश के दौरान सुबह के समय जाम की स्थित भी बनी। सोमवार सुबह से मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच बादलों की गरज, बिजली की चमक और तेज हवा के साथ रह-रहकर सुबह साढ़े 11 बजे बारिश का दौर शुरु हुआ।

    बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई। अधिकतम तापमान गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों का डेरा जमा हुआ है। अलग-अलग समय तेज आंधी और गरज बरस के बाद बारिश होती रहेगी।

    मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश के पूर्वानुमान जारी किया था। मौसम विभाग का ने बताया कि सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावनाएं है। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 एवं 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

    Noida Rain

    मौसम विभाग ने रविवार को अगले 3 दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बारे में अलर्ट जारी किया है। एक ट्वीट में कहा, "उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्व-भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बरसात की संभावना है।

    उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य, पूर्वी भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में ओलावृष्टि की बहुत संभावना है।" मौसम विभाग ने शिमला और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार व मंगलवार के बाद बारिश की गतिविधियों में वृद्धि के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।