Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PM Modi केवल अपना महिमामंडन करते हैं, CM बोम्मई तक का नहीं लेते नाम'; कर्नाटक में राहुल गांधी ने किया कटाक्ष

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 01 May 2023 03:03 PM (IST)

    Rahul Gandhi attack PM Modi राहुल गांधी ने आज कर्नाटक की एक चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी केवल अपनी बात करते हैं और अपनी वाहवाही करना जानते हैं।

    Hero Image
    Rahul Gandhi attack PM Modi पीएम मोदी पर राहुल का हमला।

    बेंगलुरु, एजेंसी। Rahul Gandhi attack PM Modi राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी केवल अपनी वाहावाही करना जानते हैं, वो येदियुरप्पा और सीएम बोम्मई तक का नाम अपनी रैली में नहीं लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाली वाली टिप्पणी पर किया पलटवार

    तुमकुरु जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के उस आरोप पर भी निशाना साधा, जिसमें  पीएम ने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें 91 बार गाली दी है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को समझना चाहिए कि कर्नाटक चुनाव उनके बारे में नहीं है। प्रधानमंत्री से कर्नाटक के लिए भाजपा सरकार के काम और भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में बोलना चाहिए न की अपने बारे में।

    राहुल बोले- राजनीति नहीं काम की बात करें पीएम

    जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी केवल चुनाव के लिए कर्नाटक में प्रचार करने आते हैं, लेकिन कर्नाटक के बारे में नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले तीन वर्षों में कर्नाटक में क्या किया, इसपर पीएम कभी नहीं बोलेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति की जगह अगले पांच साल में वे क्या करेंगे, ये बताना चाहिए।

    कर्नाटक के लिए कांग्रेस के वादों को गिनाया

    राहुल ने भाषण के दौरान कांग्रेस की चुनावी 'गारंटियों' को बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी), प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त बीपीएल परिवार (अन्ना भाग्य), स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों के लिए 1,500 रुपये और सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना (सखी) लाएगी।