Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटरी से उतरा गरीब रथ का इंजन, हादसा टला

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 20 Nov 2014 08:06 AM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ (12204) का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ (12204) का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी गठित कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11:05 बजे सदर बाजार रेलवे स्टेशन को पार कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रवेश की तो इसके इंजन का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया। ट्रेन की गति धीमी होने से एक झटके के साथ ट्रेन रुक गई। घटना यार्ड के पास हुई थी, इसलिए मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी तुंरत राहत कार्य में जुट गए।

    सूचना मिलते ही दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग सचान व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दिल्ली-अमृतसर रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा। सबसे ज्यादा असर अमृतसर शताब्दी पर पड़ा।

    इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा गया। लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। 64401 नंबर की ईएमयू को पुरानी दिल्ली से आगे नहीं भेजा गया।

    पढ़ें : घंटों देर से चल रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान

    पढ़ें : एलटीटी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा