पटरी से उतरा गरीब रथ का इंजन, हादसा टला
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ (12204) का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे
नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार सुबह अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ (12204) का इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। लगभग एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। वहीं दुर्घटना की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी गठित कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11:05 बजे सदर बाजार रेलवे स्टेशन को पार कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रवेश की तो इसके इंजन का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया। ट्रेन की गति धीमी होने से एक झटके के साथ ट्रेन रुक गई। घटना यार्ड के पास हुई थी, इसलिए मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी तुंरत राहत कार्य में जुट गए।
सूचना मिलते ही दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग सचान व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दिल्ली-अमृतसर रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा। सबसे ज्यादा असर अमृतसर शताब्दी पर पड़ा।
इस ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर लगभग एक घंटे तक खड़ा रखा गया। लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। 64401 नंबर की ईएमयू को पुरानी दिल्ली से आगे नहीं भेजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।