Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलटीटी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Nov 2014 09:31 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: वाशिंग लाइन से लौट रहा एलटीटी एक्सप्रेस का इंजन रेलवे स्टेशन के मेला प्ले

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: वाशिंग लाइन से लौट रहा एलटीटी एक्सप्रेस का इंजन रेलवे स्टेशन के मेला प्लेटफार्म के पास लाइन नंबर 15 (स्टेबलिंग लाइन) पर ट्रैक से उतर गया। इंजन को दोबारा ट्रैक पर चढ़ाने को रेलकर्मियों के पसीने छूट गये। खबर लिखे जाने तक इंजन को ट्रैक पर नहीं चढ़ाया जा सका। इंजन के ट्रैक से उतरने की वजह लाइन पर डाला गया मलबा बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार (एलटीटी) एक्सप्रेस दोपहर डेढ़ बजे हरिद्वार स्टेशन के मेला प्लेटफार्म पर पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद शंटर गोपाल चौधरी ट्रेन को मेंटनेंस के लिये वाशिंग लाइन ले गये। वाशिंग लाइन में कोच को काटने के बाद इंजन को मेला प्लेटफार्म के पास लाइन नंबर 15 (स्टेबलिंग लाइन) पर लाया जा रहा था। इस दौरान दोपहर करीब सवा दो बजे इंजन ट्रैक से उतर गया। शंटर चौधरी ने इसकी सूचना एसएस समेत संबंधित अधिकारियों को दी। जिस पर अधिकारी मय टीम के मौके पर पहुंचे और इंजन को ट्रैक पर चढ़ाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने से इंजन को ट्रैक पर नहीं चढ़ाया जा सका है। बताया जा रहा है ट्रैक पर मलबे की वजह से इंजन पटरी से उतरा। इंजन के पटरी पर उतरने से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

    मलबा डालने को नहीं ली अनुमति

    इंजन की गति तेज होती और यात्री डिब्बे भी जुड़े होते तो बड़ी दुर्घटना की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। प्रथम दृष्टया इंजन पटरी से उतरने की वजह ट्रैक पर मलबा होना बताया जा रहा है। मलबा निर्माण विभाग ने किसकी अनुमति से डाला यह जांच का विषय है।

    जेसीबी की आवाजाही को डाला था मलबा

    हलाइन 17 (प्लेटफार्म आठ) पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य में जेसीबी लगाई गई है। जेसीबी-ट्रैक्टर ट्राली की आवाजाही को मेला प्लेटफार्म के लाइन 15 पर मलबा डाल लेबलिंग कराई गई थी। ट्रैक लेबल से ज्यादा मलबा होने से इंजन का पहिया ट्रैक से उतरने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

    'मुरादाबाद मंडल अधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया ट्रैक पर मलबे के चलते इंजन पटरी से उतरा प्रतीत हो रहा है।'

    एमके सिंह, स्टेशन अधीक्षक, हरिद्वार