Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली में भी ठिठुरन वाली ठंड; इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 07:52 AM (IST)

    Weather Update पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण कई मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव जारी है। दिल्ली में जहां दिन में तेज धूप देखने को मिलता है वहीं शाम ढलते-ढलते सर्द हवाओं का प्रकोप शुरू हो जाता है।मौसम विभाग के अनुसारआने वाले दिनों में पंजाब के अलग-अलग स्थानों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी शीत लहर की भविष्यवाणी की गई है।

    Hero Image
    Weather Update Today: जानिए अपने राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के हालात के बीच मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव का अटैक जारी है। दिल्ली-पंजाब से यूपी तक बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में जहां दिन में खिली धूप देखने को मिल रही है वहीं सुबह और शाम सर्द हवा लोगों को कंपकंपा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यानि बृहस्पतिवार को भी कोहरे से राहत देखने को मिली लेकिन ठिठुरन वाली बर्फीली हवा से ठंडक का एहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में जमा देने वाली बर्फीली हवा लोगों को भीषण ठंड का एहसास कराएगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।

    कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

    दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो बाद में 45 किमी प्रति घंटे की तेज झोंकेदार हवा में बदल जाएंगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और सात डिग्री रहने के आसार हैं। वहीं, अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान जहां छह-सात डिग्री ही बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान में एक दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है और वह 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: बदलते मौसम ने उलझन में डाला, सर्द हवा ठिठुरन बढ़ा रही तो धूप से मिली राहत; IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम

    बिहार में बदलने वाला है मौसम का मिजाज 

    बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में बृहस्पतिवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। वहीं 12 और 13 फरवरी को बिहार के 10 से अधिक जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, फरवरी में कब तक पड़ेगी ठंड? पढ़ें मौसम का ताजा हाल

    यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन

    पिछले कई दिनों से उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में  बारिश का दौर चल रहे थे। उत्तर प्रदेश में बारिश के दौर के बाद अब ठंडी हवाओं का दौर जारी है। बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को मौसम पूरी तरह साफ हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चलेंगी। इससे रात में तापमान में गिरावट आएगी। सुबह और शाम को गलन रहेगी।

    यह भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में सर्द हवाओं ने बढ़ा दी है गलन, धूप भी हुई बेअसर; जानिए मौसम का हाल

    हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी 

    हिमाचल के ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात का दौर जारी है। बीती रात सांगला, गोंदला और कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई। हिमाचल के कई इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन जिलों के लिए है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: पांच जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट, 13 तक साफ रहेगा मौसम; बर्फबारी से 336 सड़कें बंद

    इन राज्यों में हो सकती है बारिश 

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। इसके अलावा पूर्वी असम, नागालैंड और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है। ओडिशा के तटीय इलाकों में 1 या 2 स्थानों पर भी हल्की बारिश संभव है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।