Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: पांच जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट, 13 तक साफ रहेगा मौसम; बर्फबारी से 336 सड़कें बंद

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 08 Feb 2024 07:23 AM (IST)

    प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर हिमपात हुआ और बीती रात सांगला गोंदला और कुफरी में हल्का हिमपात जारी रहा। मौसम विभाग ने पांच जिलों में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है और इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी ऊना कांगड़ा मंडी शिमला सोलन जिलों के लिए जारी की गई है।

    Hero Image
    प्रदेश के पांच जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather: प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर हिमपात का दौर जारी है। बीती रात सांगला, गोंदला और कुफरी में हल्का हिमपात हुआ।

    इससे प्रदेश में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने पांच जिलों में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की है। इसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ये चेतावनी ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन जिलों के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 इलाकों में शीत लहर का प्रभाव

    बुधवार को प्रदेश के 12 क्षेत्रों में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिला। इससे संबंधित क्षेत्रों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। कुकमसेरी का तापमान सबसे कम -12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

    मौसम विभाग ने 13 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे प्रदेश के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।

    बर्फबारी के कारण स्थिती खराब

    इधर प्रदेश में हुई बर्फबारी के कारण अभी व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटी है। भारी हिमपात के कारण राज्य की 336 सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। चंबा में सबसे ज्यादा 46 सड़कें बंद है। कुल्लू में 50, लाहुल-स्पीति में 151, मंडी में 28, शिमला में 59, सिरमौर में 3 सड़कों पर यातायात बाधित है।

    89 सड़कों को बहाल किया गया, जबकि 236 सड़कों को कल तक बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। बंद सड़कों की बहाली के लिए 259 मशीनरी को सड़कों पर तैनात किया गया है।

    प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर- न्यूनतम, अधिकतम

    शिमला- 0.3, 8.4

    सुंदरनगर- 1.1, 16.4

    भुंतर- 0.4, 14.3

    कल्पा- -5.8, 5.1

    धर्मशाला- 3.2, 13.0

    ऊना- 2.4, 19.4

    नाहन- 3.7, 15.7

    सोलन- 0.2, 16.0

    मनाली- -3.2, 5.6

    कांगड़ा- 2.8, 16.7

    मंडी- 2.1, 15.8

    बिलासपुर- 5.1, 16.6

    चंबा- 2.5, 16.5

    कुफरी- -1.8, 6.7

    ये भी पढ़ें- ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 11 मार्च से होंगी गैर बोर्ड की परीक्षाएं, यहां देखें डेट शीट