Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची डीएमके

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 01:19 PM (IST)

    तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास मत करवाए जाने के तरीके से नाराज डीएमके ने इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

    पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची डीएमके

    चेन्नई, पीटीआइ। तमिलनाडु में शनिवार को विश्वास मत जीतकर राज्य के नए मुख्यमंत्री बने पलानीसामी की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। खबरों के अनुसार विधानसभा में जिस तरह से विश्वास मत संपन्न करावाया गया उसका तरीका गलत था। इस बात से नाराज होकर डीएमके ने इसके खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डीएमके की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि राज्यपाल के विद्यासागर राव द्वारा 15 दिन का समय दिए जाने के बाद पलानीसामी ने शनिवार को सदन में बहुमत साबित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

    यह भी पढ़ेंः मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और शर्ट फाड़ दी गई: स्पीकर

    विश्वास मत के दौरान सदन में विपक्षी दल डीएमके ने जमकर हंगामा करते हुए इसका विरोध भी किया था। डीएमके ने कांग्रेस और पन्नीरसेल्वम के साथ मांग की थी कि वोट गुप्त मतदान से हो लेकिन स्पीकर धनापाला ने यह मांग ठुकरा दी।

    यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: पलानीस्वामी ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 122 विधायकों के वोट