मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और शर्ट फाड़ दी गई: स्पीकर
सीक्रेट वोटिंग की मांग खारिज करने के बाद सदन की टेबल, कुर्सी तोड़ दी, स्पीकर को कुर्सी से हटा दिया गया।
चेन्नई,एएनआई । तमिलनाडु विधानसभा में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी की तरफ से विश्वासमत पेश करने के दौरान डीएमके विधायकों ने खूब उत्पात किया। विधानसभा स्पीकर पी धनपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सीक्रेट वोटिंग की मांग खारिज करने के बाद सदन की टेबल, कुर्सी तोड़ दी, स्पीकर को कुर्सी से हटा दिया गया।
स्पीकर पी धनपाल ने बताया कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया और उनकी शर्ट फाड़ दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि सदन नियमों के अनुसार ही चलेगा। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
इससे पहले तमिनलनाडु विधानसभा में शशिकला के करीबी और राज्य के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की तरफ से विश्वासमत पेश करने के बाद सीक्रेट बैलेट वोटिंग की मांग पर जमकर हंगामा हुआ। स्पीकर पी. धनपाल की तरफ से सीक्रेट वोटिंग की मांग खारिज करने के बाद डीएमके विधायकों ने स्पीकर के सामने की टेबल तोड़ दी, कागज फाड़ दिए और विधानसभा के प्रेस कक्ष में रखे ऑडियो स्पीकर का कनेक्शन काट दिया।
सदन में बुलाए गए मार्शल
इस दौरान हालत को संभालने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा। इस पूरे हंगामे के दौरान एक अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएमके के विधायक कु का सेल्वम विरोध प्रदर्शन करते हुए स्पीकर की कुर्सी पर जा बैठे। सदन के अंदर भारी हंगामे को देखते हुए विधानसभा को पहले दोपहर एक बजे तक और फिर उसके बाद दोबारा तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
स्टालिन ने कहा स्पीकर ने खुद फाड़ी शर्ट
सदन से बाहर आने के बाद डीएमके नेता स्टालिन ने दावा किया कि उनके साथ हाथापाई की गई है। जब वे सदन से बाहर निकले तो उनके शर्ट के बटन खुले हुए थे। डीएमके विधायकों ने आरोप लगाया कि हाथापाई उन्होंने नहीं, बल्कि उनके साथ हुई है। स्टालिन ने आरोप लगाया कि स्पीकर ने अपनी शर्ट खुद फाड़ ली और उनके विधायकों पर आरोप मढ़ दिया। स्टालिन ने कहा, 'हम गुप्त मतदान की अपनी मांग को दोहराते हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।