Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली से राजस्थान तक भीषण गर्मी से हाल बेहाल, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी; कब गिरेंगी राहत की बूंदें?

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:19 AM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली NCR में बारिश की संभावना है जिससे लू का असर कम होगा। अगले 3-4 दिनों में हरियाणा राजस्थान जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश पंजाब और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना है। दक्षिण राज्यों में कर्नाटक तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    देश के कई राज्यों में गर्मी से लोग परेशान (फोटो-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में इस समय गर्मी का प्रकोप चरम पर है। दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। आसमान से आग बरस रही है, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जोकि सामान्य से काफी ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दिल्ली में कल तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है, लेकिन हीटवेव के कारण महसूस 50 डिग्री हुआ। दिल्ली में हीटवेव और लू को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में आज तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Heatwave: रेड अलर्ट के बीच दिल्लीवासियों ने महसूस की 50.8 डिग्री की गर्मी, IMD ने दिया आंधी-पानी का अलर्ट

    बताया जा रहा है राजधानी में 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत पर असर डालेगा, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

    दिल्ली में कब होगी बारिश?

    दिल्ली में लू का असर पहले से कम होने की संभावना है, वहां रेड अलर्ट की जगह ऑरेंज अलर्ट होगा। IMD के मुताबिक, 14-17 जून तक, दिल्ली के तापमान में 37-42 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है।

    3-4 दिन इन राज्यों में चलेगी लू

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट पर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में प्रचंड गर्मी, सिरसा में 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान; दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह

    वहीं यूपी में फिलहाल तापमान 45 डिग्री के पार चला गया, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 15 जून से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UP Weather Update: 24 जिलों में अब भी पारा 40 पार, 20 शहरों में लू के आसार; जानिए अगले छह दिन कैसा रहेगा मौसम

    इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

    दक्षिण राज्यों की अगर बात करें तो कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय और कर्नाटक में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और उत्तरी तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।

    कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी और उत्तरी तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।

    यह भी पढ़ें:हिमाचल में इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान! लू को लेकर चेतावनी जारी; जानिए कब मिलेगी गर्मी से राहत

    केरल में बारिश से बुरा हाल

    वहीं केरल में फिलहाल भयंकर बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में भी मानसून के चलते बारिश की संभावना है।

    यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल