Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Weather: दिल्ली-यूपी में शीतलहर का प्रकोप, हिमाचल-कश्मीर में भारी हिमपात; तमिलनाडु में बारिश से हुआ जलभराव

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:03 AM (IST)

    भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहने की चेतावनी जारी की है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और पंजाब हरियाणा दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। झारखंड बिहार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तक सर्द हवा दिन में भी चलेगी। पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान में कोहरा भी दिख सकता है। इससे तापमान गिरेगा।

    दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है, कहीं कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कहीं भारी बारिश से जीवन पर संकट आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में यूपी समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पुडुचेरी में भारी बारिश हो रही है। इसके कारण पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नामचिवयम ने कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिसंबर को बंद रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु में भी रात से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

    अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी

    भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहने की चेतावनी जारी की है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा।

    झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तक सर्द हवा दिन में भी चलेगी। पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान में कोहरा भी दिख सकता है। इससे तापमान गिरेगा। हिमाचल के कई जिलों में हिमपात के कारण सड़कें बंद हो गईं हालांकि प्रशासन ने जल्दी आवाजाही जारी करा दी।

    मैदानी इलाकों में पाला पड़ना शुरू

    पहाड़ों पर गुरुवार को भी बर्फबारी की लंबी पट्टी कश्मीर से हिमाचल तक देखी गई है। बर्फ की चादर से कई इलाके ढंके हैं। सर्द हवा के असर से गुलमर्ग, श्रीनगर बनिहाल एवं जम्मू समेत कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में चल रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्र समेत हिसार, अलवर, चुरू, अमृतसर, पंचमढ़ी, करनाल एवं रोहतक में पांच डिग्री से भी कम तापमान है। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ना शुरू हो गया है।

    लंबा खिंच सकता है सर्दी का मौसम

    अबकी बार ठंड का मौसम कई उतार-चढ़ाव का साक्षी बनने जा रहा है। शुरुआत देर से हुई है तो अंत भी जल्दी नहीं होगा। आम तौर पर 15 जनवरी के बाद से ठंड की विदाई होने लग जाती है। किंतु मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून की राह पर चलते हुए लगभग दो हफ्ते की देर से सर्द मौसम की वापसी होगी। मतलब जनवरी के बाद से सर्दी का ढलान शुरू हो सकता है।

    पहाड़ों में बर्फबारी जारी रहेगी

    मजबूत पश्चिमी विछोभ की कमी के चलते उत्तर भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह तक सामान्य से ऊपर तापमान बना हुआ था, लेकिन पहाड़ों में जब मजबूत पश्चिमी विछोभ आया तो दूसरे सप्ताह से सर्दी की शुरुआत हुई। निजी एजेंसी स्काइमेट का मानना है कि आगे आठ-दस दिनों तक कोई अन्य विछोभ नहीं आने जा रहा।

    फिर भी पहाड़ों में बर्फबारी जारी रहेगी। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मैदानी राज्यों में तीन-चार दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन जैसे ही बर्फबारी का असर कम होने लगेगा वैसे ही सर्द हवाएं गर्म होने लगेंगी। मौसम साफ हो जाएगा, जिससे तापमान में वृद्धि होगी।

    दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश हो सकती है

    ठंड का दूसरा चरण क्रिसमस के आसपास से शुरू होगा, जब बारिश की स्थितियां बनेंगी। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसी दौरान पश्चिमी विछोभ भी सक्रिय हो सकता है, जो बर्फबारी एवं बारिश की स्थितियां उत्पन्न करेगा। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश हो सकती है। जनवरी में भी पहाड़ों पर एक-दो पश्चिमी विछोभ का आगमन हो सकता है, जिसके प्रभाव से फरवरी में भी तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है।

    Also Read: Bihar Weather: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, दिल्ली से भी ज्यादा जहरीली हुई बिहार की हवा

    Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में पहली बर्फबारी, कड़ाके की ठंग के लिए हो जाएं तैयार; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    UP Weather News: यूपी में तीन दिन के अंदर छह डिग्री लुढ़का रात का पारा, बढ़ेगी ठंड; IMD ने किया अलर्ट