Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं वरिष्ठ IPS अधिकारी आलोक शर्मा, जिन्हें SPG प्रमुख की मिली जिम्मेदारी

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:23 PM (IST)

    वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का निदेशक नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आईपीएस अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

    Hero Image
    PM की सुरक्ष में तैनात एसपीजी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, नई दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का निदेशक नियुक्त किया गया, जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा गया है।

    1991 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी शर्मा वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं आलोक शर्मा?

    1966 में जन्मे आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के निवासी हैं। वह 1991 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। साल 2021 में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के तौर पर अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने एसपीजी में आईजी की भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें: वायु प्रदूषण की स्थिति नहीं सुधरी तो कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने उड्डयन और गृह मंत्रालय से मांगी मंजूरी

    बता दें कि छह सितंबर को एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के निधन के बाद यह पद रिक्त था। अरुण कुमार सिन्हा 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। वह 61 वर्ष के थे। एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करती है।

    यह भी पढ़ें: 'आत्मनिर्भर बनें ग्लोबल साउथ के देश', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोविड महामारी का जिक्र कर चेताया

    सनद रहे कि एसपीजी का गठन 1988 में संसद में एक अधिनियम लाकर किया गया था। यह महज भारत के प्रधानमंत्री और उनके साथ आधिकारिक आवास पर रहने वाले उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराती है। पहले यह पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी सुरक्षा मुहैया कराती थी, लेकिन अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा कवर दिया जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner