Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले CDS बने जनरल बिपिन रावत, बोले- राजनीति से बहुत दूर रहती है सेना

    By TaniskEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jan 2020 04:04 PM (IST)

    देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS)जनरल बिपिन रावत ने कहा कि तीनों सेनाएं एक टीम के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि सेना राजनीति से बहुत दूर रहत ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले CDS बने जनरल बिपिन रावत, बोले- राजनीति से बहुत दूर रहती है सेना

    नई दिल्ली, एएनआइ। पूर्व सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका कार्य तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाना है। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद के निर्माण के बारे में कहा कि यह काफी बड़ा और बोल्‍ड फैसला लिया गया है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कि सशस्‍त्र सैनिकों को इससे कैसे मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल बिपिन रावत ने सेना के राजनीतिकरण किए जाने के आरोप कहा कि हम राजनीति से बहुत दूर रहते हैं। हमें सत्ता में सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करना होता है।

    जनरल रावत ने यह भी कहा कि तीनों सेनाएं एक टीम के रूप में काम करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जो कार्य दिया गया है, वह तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाना है। हमारी कार्रवाई टीमवर्क पर निर्भर करेगी। हमें अपनी अखंडता और टीम वर्क के माध्यम से बेहतर काम करना होगा।

    तीनों सेनाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

    इससे पहले उन्होंने नैशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें तीनों सेनाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

    2022 तक सीडीएस के पद पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे जनरल रावत

    बता दें कि जनरल रावत मंगलवार को सेना प्रमुख पद से रिटायर हुए। सोमवार को सरकार ने उन्हें देश का पहला सीडीएस नियुक्त किया था। वह मार्च 2022 तक इस पद पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे। तीनों सेनाओं के बीच बेहतरीन समन्वय के लिए सीडीएस की नियुक्ति  हुई है। कारगिल युद्ध के बाद इस पद की मांग उठी थी। 

    विदाई समारोह में क्या बोले जनरल रावत

    अपने विदाई समारोह के दौरान जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए भारतीय सेना बेहतर तरीके से तैयार है। जनरल रावत ने जटिल परिस्थितियों में अडिग रहने वाले सैनिकों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, 'सेना प्रमुख अकेले कुछ नहीं करता। उसे काम करने के लिए जवानों और सभी रैंक के अधिकारियों से सहयोग की जरूरत होती है।'

    यह भी पढ़ें : सेना प्रमुख नरवाणे बोले- किसी भी समय कार्रवाई के लिए तैयार रहना हमारी प्राथमिकता

    यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने बनाया सैन्य मामलों का नया विभाग, सीडीएस बिपिन रावत होंगे प्रमुख

    यह भी पढ़ें : ...तो इसलिए सीडीएस पद के लिए एकदम परफेक्‍ट थे जनरल बिपिन रावत, आप भी जानें