Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग, 300 यात्री थे सवार

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 10:08 AM (IST)

    न्युवार्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण स्टॉकहोम डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण फ्लाइट ने स्टॉकहोम में लैंडिंग की है। विमान में सवार 300 यात्री सुरक्षित हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    एयर इंडिया की अमेरिका से दिल्ली आने वाली उड़ान की स्वीडन में आपात लैंडिंग

    नई दिल्ली, एजेंसी। न्यू जर्सी के शहर न्युवार्क से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण स्टॉकहोम डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण फ्लाइट ने बुधवार को स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी विकसित होने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की है। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयल लीक होने से करनी पड़ी आपातकालीन लैंडिंग

    डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर फ्लाइट के एक इंजन में ऑयल लीक हुआ था। जिस वजह से आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। अधिकारी ने बताया कि ऑयल लीक के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया था। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि फ्लाइट के इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया था।

    विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित

    एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के न्युवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया। हालांकि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था।

    यह भी पढ़े- Weather Update: कश्मीर से लेकर दक्षिण तक मौसम ने बदला अपना रूख, विभिन्न हिस्सों में बढ़ सकता है तापमान

    न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही फ्लाइट की भी हुई थी आपातकालीन लैंडिंग

    सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन डायवर्ट कर दिया गया था।एअर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूयार्क से नई दिल्ली जाने वाले विमान को लंदन की ओर मोड़ दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि हीथ्रो में हमारे ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है।

    यह भी पढ़े-एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन किया गया डायवर्ट