'हमें गलत शव मिले', अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर लंदन के दो पीड़ित परिवारों का दावा; विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद विमान दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले दो परिवारों ने गलत शव मिलने का दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें दिए गए शवों का डीएनए उनके परिवार से मेल नहीं खाता। वकील जेम्स हेली के अनुसार दुर्घटना के बाद 12 शवों को ब्रिटेन भेजा गया था लेकिन दो परिवारों को मिले शवों का डीएनए अलग है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अपनो को खोने वाले दो पीड़ित परिवारों ने गलत शव मिलने का दावा किया है। उनका कहना है कि जो शव उन्हें दिए गए, उनकी डीएनए रिपोर्ट परिवार से मेल नहीं खा रहे हैं।
दोनों ब्रिटिश परिवारों का पक्ष रखने वाले वकील जेम्स हेली का कहना है कि 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद 12 शवों को ब्रिटेन भेजा गया था। हालांकि दो परिवारों को मिले शवों का डीएनए अलग है।
यह भी पढ़ें- कानपुर-मेरठ समेत देश के 150 शहरों के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एटीएस हुई एक्टिव
प्लेन में बैठे 241 यात्रियों की गई थी जान
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान AI171 कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया था। विमान हादसा इतना भयानक था कि 1 यात्री को छोड़कर प्लेन में मौजूद सभी लोग जिंदा जल गए। उनके शवों को पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में ज्यादातर शवों की शिनाख्त डीएनए सैंपल की मदद से की गई और डीएनए मैच होने के बाद शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए।
एअर इंडिया पर लगे आरोप
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये के मुआवजे का एलान किया था। हालांकि कई परिवारों का दावा है कि मुआवजा देने में आनाकानी की जा रही है। मुआवजे की प्रक्रिया को जानबूझकर जटिल बना दिया गया है। यूके में कानून के जानकार स्टीवर्ट्स का दावा है-
एअर इंडिया मुआवजा देने से पहले हमारे क्लाइंट्स से कुछ सवाल पूछ रही है। इसके लिए उन्हें कोई मार्गदर्शन भी नहीं दिया जा रहा है। एअर इंडिया पीड़ित परिवारों पर पूरा दबाव बना रही है कि वो मुआवजा लेने से साफ इनकार कर दें।
एअर इंडिया ने किया इनकार
हालांकि, एअर इंडिया ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। एअरलाइन का कहना है, "हम पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की कोशिश कर रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों को हादसे के फौरन बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।"
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने इस पूरी रिपोर्ट पर बारीकी से नजर बना रखी है। हम यूके के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सभी शवों को सम्मान के साथ उनके परिवारों के पास भेजा जा रहा है। हम इस मुद्दे से संबंधित किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए यूके के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
In response to media queries regarding a report on the Air India crash, MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says - "We have seen the report and have been working closely with the UK side from the moment these concerns and issues were brought to our attention. In the wake of… pic.twitter.com/Z9QQEyFSP3
— ANI (@ANI) July 23, 2025
एअर इंडिया ने किया था एलान
बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद टाटा ग्रुप ने पीड़ित परिवारों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था। इसके अलावा 25 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की गई थी, जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।