Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हेलमेट बन रहा है मौत का कारण, IRF ने की वित्त मंत्री से Helmet पर 18 प्रतिशत GST समाप्त करने की मांग की

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 07:53 PM (IST)

    आइआरएफ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हेलमेट पर जीएसटी समाप्त करने की मांग की है। फेडरेशन के प्रेसिडेंट (एमिरेट्स) केके कपिला ने बाश रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए लिखा है कि ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते है।

    Hero Image
    वित्त मंत्री को पत्र लिखकर कहा, हेलमेट जीवन रक्षक उपकरण।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आइआरएफ) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हेलमेट पर जीएसटी समाप्त करने की मांग की है। फेडरेशन के प्रेसिडेंट (एमिरेट्स) केके कपिला ने बाश रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए वित्त मंत्री को लिखा है कि ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अथवा निम्न आय वर्ग में आते हैं। हेलमेट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जिससे उनका मूल्य बढ़ जाता है। कपिला ने पत्र में लिखा है कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है कि दोपहिया वाहनों पर सवारी करने वाले लोग अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाएं। ऐसे में जीवन बचाने वाले उपकरण पर 18 प्रतिशत जीएसटी ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिला के मुताबिक, इससे लोग कम गुणवत्ता वाले हेलमेट नहीं खरीदेंगे। इससे एक तो सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम होगी और दूसरे, हादसों के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। बाश की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को हर वर्ष 15 से 38 अरब डालर का नुकसान होता है।

    Video: Car में हर किसी को Seat Belt लगानी जरूरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना। Nitin Gadkari।

    सड़क परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई। इनमें 31.4 प्रतिशत दोपहिया वाहन चालक थे। कपिला ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्र लिखकर उनसे वित्त मंत्री के समक्ष हेलमेट पर जीएसटी खत्म करने की मांग रखने का अनुरोध किया है।

    ये भी पढ़ें: Fact Check: वायरल वीडियो अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर का नहीं, गुजरात के चुली जैन मंदिर का है

    Budget 2023-24: पंजाब ने बजट में निर्मला सीतारमण को मदद के लिए सौंपा मांग पत्र, रखी 6 प्रमुख मांगें