Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Jobs: इस हफ्ते निकली ये सरकारी नौकरियां, SBI, SSB, रेलवे, ICG, CWC, PGCIL, UIICL और अन्य अपडेट

    Top Government Jobs Announced This Week विभिन्न केंद्रीय संगठनों द्वारा 26 अगस्त से 1 सितंबर 2023 सप्ताह के दौरान कई भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी किए गए हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक सीमा सशस्त्र बल रेलवे भारतीय तटरक्षक पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन आदि शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 01 Sep 2023 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    Top Government Jobs Announced This Week: देखें 26 अगस्त से 1 सितंबर 2023 सप्ताह के दौरान निकली मुख्य सरकारी नौकरियां।

    Top Government Jobs Announced This Week (26 August - 1 September 2023): सरकारी नौकरी सितंबर 2023 को लेकर काम की खबर। विभिन्न केंद्रीय संगठनों द्वारा 26 अगस्त से 1 सितंबर 2023 सप्ताह के दौरान कई भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी किए गए हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, सीमा सशस्त्र बल, रेलवे, भारतीय तटरक्षक, पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन, आदि शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार सम्बन्धित विभाग या संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट बैंक 6160 अप्रेंटिस की भर्ती, आवेदन 21 सितंबर तक

    भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न राज्यों/यूटी में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक द्वारा 1 सितंबर 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार सभी राज्यों/यूटी में कुल 6160 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जानी है। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    सशस्त्र सीमा बल असिस्टेंट कमांडेट भर्ती, आवेदन जल्द

    सीमा सशस्त्र बल ने असिस्टेंट कमांडेंट (कम्युनिकेशन) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट (कम्युनिकेशन) के कुल 13 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट, ssbrectt.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    मध्य रेलवे 2409 अप्रेंटिस भर्ती, आवेदन 28 सितंबर तक

    मध्य रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने विभिन्न ट्रेड में कुल 2409 अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर rrccr.com जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 तय की गयी है। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    Indian Coast Guard असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती, आवेदन 15 सितंबर तक

    भारतीय तट रक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2023 से स्टार्ट हो जाएगी। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 15 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक भरा जा सकता है।आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर करें। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    केंद्रीय भण्डारण निगम में 153 पदों की भर्ती, आवेदन 24 सितंबर तक

    केंद्रीय भण्डारण निगम (CWC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल), एकाउंटेंट, सुप्रींटेंडेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 153 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 24 सितंबर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    पावरग्रिड कारपोरेशन 425 डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती, आवेदन 1 सितंबर से शुरू

    पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिसके अनुसार डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के 344 पदों, डिप्लोमा ट्रेनी सिविल के 68 पदों और डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रॉनिक्स के 13 पदों समेत कुल 425 पदों पर भर्ती की जानी है। अधिसूचना और आवेदन लिंक

    यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ऑफिसर भर्ती, आवेदन 14 सितंबर तक

    UIICL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल 1 के पदों पर भर्ती निकाली हैं। कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हो चुकी है और एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितंबर, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। अधिसूचना और आवेदन लिंक