Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRC CR Apprentice 2023: मध्य रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां से करें अप्लाई

    RRC CR Apprentice Recruitment 2023 रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2409 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है जो 28 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार 10वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते हैं।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 31 Aug 2023 07:09 PM (IST)
    Hero Image
    RRC CR Apprentice 2023 के लिए rrccr.com पर जाकर करें अप्लाई।

    RRC CR Apprentice 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए लेटेस्ट अपडेट है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर rrccr.com जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2023 तय की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Apprentice 2023: पात्रता एवं मापदंड

    मध्य रेलवे अप्रेंटिशिप पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा या समकक्ष (10+2 प्रणाली के तहत) कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार में संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में अप्लाई करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 29 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी उम्र में उम्मीदवारों को छूट रेलवे के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    • RRC CR Apprentice 2023 Application Form भरने के लिए आपको सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here to Online Applicaiton Process पर क्लिक करना है।
    • अब एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको Click here to Register पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

    आवेदन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान नहीं करना है, वे निशुल्क इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं।