PGCIL Application 2023: आज से करें पावरग्रिड कारपोरेशन में 425 पदों की भर्ती के लिए आवेदन, ये रहा लिंक
PGCIL Application 2023 पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के कुल 425 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना आज यानी 1 सितंबर को जारी कर दी है। पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं जबकि कंपनी ने आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की है।
PGCIL Application 2023: पीएसयू सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपडेट। महारत्न कंपनियों में से एक पावरग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) ने हाल ही में इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद कंपनी द्वारा जारी इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना आज यानी 1 सितंबर को जारी कर दी गई है। पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि कंपनी ने आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की है।
PGCIL Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, powergrid.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है, यानि इन उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
- PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 आवेदन लिंक
PGCIL Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
पीजीसीआइएल डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में 3 वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 23 सितंबर को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।