CWC Recruitment 2023: केंद्रीय भण्डारण निगम में निकली 153 पदों की सीधी भर्ती, आवेदन 26 अगस्त से
CWC Recruitment 2023 केंद्रीय मिनी रत्न कंपनियों में से एक केंद्रीय भण्डारण निगम (CWC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना (विज्ञापन) जारी की है। कंपनी द्वारा आज यानी शुक्रवार 25 अगस्त को जारी विज्ञापन (सं.CWC/1-मैनपावर/DR/Rectt/2023/01) के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल) एकाउंटेंट सुप्रींटेंडेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 153 पदों पर भर्ती की जानी है।
CWC Recruitment 2023: केंद्रीय PSU में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनियों में से एक केंद्रीय भण्डारण निगम (CWC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना (विज्ञापन) जारी की है। कंपनी द्वारा आज यानी शुक्रवार, 25 अगस्त को जारी विज्ञापन (सं.CWC/1-मैनपावर/DR/Rectt/2023/01) के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और इलेक्ट्रिकल), एकाउंटेंट, सुप्रींटेंडेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के कुल 153 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए केंद्रीय भण्डारण निगम द्वारा विज्ञापित पदों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।
यह भी पढ़ें - UIICL Recruitment 2023: युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स में 100 ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू
CWC Recruitment 2023: केंद्रीय भण्डारण निगम भर्ती के लिए आवेदन 26 अगस्त से
केंद्रीय भण्डारण निगम द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, cewacor.nic.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होनी है और उम्मीदवार 24 सितंबर 2023 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
यहां मिलेगा CWC भर्ती 2023 अधिसूचना और आवेदन लिंक
हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आवेदन से पहले केंद्रीय भण्डारण निगम द्वारा जारी की जानी वाली भर्ती अधिसूचना में दिए गए योग्यता से सम्बन्धित मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें - HPCL Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 312 इंजीनियर्स / ऑफिसर्स की भर्ती, आवेदन शुरू
CWC Recruitment 2023: केंद्रीय भण्डारण निगम में इन पदों की होनी है भर्ती
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल) - 24 पद
- एकाउंटेंट - 24 पद
- सुप्रींटेंडेंट - 13 पद
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 93 पद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।