Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri: सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सी है? जानें किस चयन परीक्षा को आसानी से कर सकते हैं क्रैक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 03:51 PM (IST)

    Sarkari Naukri केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभागों में विभिन्न स्तरों पर सरकारी नौकरियां निकाली जाती हैं। इनमें से कई सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया को आसान माना जाता है। आइए इन्हें जानते हैं...

    Hero Image
    Sarkari Naukri: जानें कौन सी सरकारी नौकरी पाना है आसान।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा हर युवा की होती है। केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा समय-समय पर विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के अनुसार सरकारी नौकरियों के भर्ती विज्ञापन जारी किए जाते हैं। इन सरकारी नौकरियों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कई बार सम्बन्धित विभाग द्वारा ही किया जाता है, तो कई विभागों की संयुक्त रिक्तियों को विभिन्न चयन बोर्ड/आयोग द्वारा आयोजन किया जाता है। इन चयन परीक्षाओं की कठिनाई की स्तर और चयन प्रक्रिया के चरणों का निर्धारण उन पदों के लिए वांछनीय योग्यता मानदंडों और घोषित रिक्तियों के सापेक्ष अपेक्षित उम्मीदवारों की संख्या के अनुसार निर्धारित किया जाता है। ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarkari Naukri: रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1) की भर्ती

    भारतीय रेल में विभिन्न रेल जोन में ग्रुप डी यानि लेवल 1 के पदों (जैसे- गैंगमैन, ट्रैकमैन, केबिनमैन, हेल्पर, आदि) के लिए 10वीं पास योग्यता होती है। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाता है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं। लिखित परीक्षा में 10वीं के स्तर के मैथ, रीजनिंग, अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल अवेयर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

    Sarkari Naukri: SSC MTS परीक्षा से मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती

    केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के साथ-साथ सम्बद्ध संगठनों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) नॉन-टेक्निकल के पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा समय-समय पर की जाती है। इस परीक्षा के लिए भी योग्यता 10वीं पास है। चयन प्रक्रिया के दो चरण होते हैं पेपर 1 और पेपर 2। पहले चरण में 90 मिनट की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है और इसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति, संख्यात्मक अभिरूचि और सामान्य जागरूकता विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। सफल घोषित उम्मीदवार पेपर 2 में सम्मिलित होते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं।

    Sarkari Naukri: SSC CHSL परीक्षा

    एमटीएस परीक्षा की तरह ही कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में लोअर डिविजनल क्‍लर्क/ जूनियर सेक्रिटेरियट असिस्‍टेंट, पोस्‍टल असिस्‍टेंट/सार्टिंग असिस्‍टेंट व डाटा एंट्री आपरेटर आदि पदों पर भर्ती के लिए हर वर्ष संयुक्त उत्तर माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में टियर 1 और टियर 2 के लिखित परीक्षा के चरण और फिर स्किल टेस्ट शामिल हैं। अधिक जानकारी इस लिंक से देखें।

    Sarkari Naukri: बैंकों क्लर्क की भर्ती (IBPS Clerk & IBPS RRB Office Assistant)

    देश भर के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क के पदों पर और विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए हजारों पदों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन हर साल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन यानि आइबीपीएस द्वारा किया जाता है। इन परीक्षाओं को भी क्रैक करना आसान माना जाता है, हालांकि आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। आइबीपीस क्लर्क परीक्षा की अधिक जानकारी इस लिंक से देखें और आइबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं।